दिल्ली

एसपी जोन वार्ड 70 का मेंटिनेंस (वर्क्स) विभाग रामभरोसे….जेई किसके भरोसे

एसपी जोन वार्ड 70 का मेंटिनेंस (वर्क्स) विभाग रामभरोसे….जेई किसके भरोसे
– टाइगर कमांड
दिल्ली: एसपी जोन वार्ड 70 का वर्क्स विभाग रामभरोसे हो गया है। क्योंकि इस समय वार्ड की सड़कों पर जगह जगह गड्ढे होने से नागरिकों का निकलना दूभर हो गया है। तो वही दूसरी सड़को में इन गढ्डों से लोग गिर कर घायल भी हो रहे । लेकिन MCD का वर्क्स विभाग कानों में रुई डाले बैठा है। वही दूसरी और वर्क्स विभाग में MCD की सड़कों पर बीचोबीच अवैध बोर्ड लगे है। जिससे टकराकर लोग रात के अंधेरे में दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। MCD के वर्क्स विभाग को इन सभी की सैकड़ों शिकायते मिल चुकी है। लेकिन सूत्रों ने बताया है कि वर्क्स विभाग के नए जेई आते ही लंबी छुट्टियों पर चले गए थे। लेकिन अब आने के बाद वार्ड सैकड़ो शिकायतें उनका इंतजार कर रही है। देखना होगा कि इन शिकायतों पर जेई वर्क्स अब क्या कर्यवाही करते है।

Related posts

Yagna, cow urine can kill coronavirus: Uttarakhand BJP legislator

cradmin

हनुमान जी के सहारे भाजपा शास्त्री नगर मंडल,शराब की दुकान के आगे हनुमान चालीसा का आयोजन

Tiger Command

आम आदमी पार्टी की महिला विंग की हुँकार, मेरा बूथ सबसे मजबूत

Tiger Command

Leave a Comment