अपराधदिल्ली

भाजपा के जिला मंत्री मनोज जिंदल ने रामलीला में किया बलात्कार के आरोपी का सम्मान

भाजपा के जिला मंत्री मनोज जिंदल ने रामलीला में किया बलात्कार के आरोपी का सम्मान
– ये कैसी रामलीला जहाँ रावण का हुआ सम्मान
– टाइगर कमांड
दिल्ली : ये तो हम आपको पहले ही बता चुके थे। कि कैसे भाजपा के जिला मंत्री मनोज जिंदल की वोटलीला यानी रामलीला को शास्त्री नगर की रामलीला बताने का मायाजाल पिछले कई वर्षों से यह क्षेत्र में फैलाये हुए थे। लेकिन इनका यह मायाजाल इस बार टूट गया। किंतु सबसे अफसोस और दुख कि बात की इनकी रामलीला में जितना भगवान राम का अनादर और सनातन संस्कृति का अपमान किया गया है। उतना तो रावण ने भी नही किया था। इनकी कथित रामलीला में एक बलात्कार के आरोपी का भगवान राम के मंच पर बुलाकर सम्मान किया गया था। मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने जहाँ माता जानकी के लिए रावण का वध किया था। वही यह जनाब भगवान राम के नाम पर एक बलात्कार के आरोपी का सम्मान राम के मंच पर रहे है। बहुत ही शर्म की बात है। ऐसे लोगो से सभी को सजग रहने की जरूरत है।

Related posts

दूसरे हरी बल्लभ शर्मा क्रिकेट में दिल्ली क्रिकेट हब सेमीफ़ाइनल में

Tiger Command

MCD Elections: दिल्ली में एमसीडी चुनाव की तरफ एक बड़ा कदम, परिसीमन आयोग गठन

Tiger Command

तनसिंह जी की 100वीं जयंती पर केसरियामयी हुई दिल्ली

Tiger Command

Leave a Comment