DM अलीगढ़ ने बदल दी कलैक्ट्रेट की सूरत….
– टाइगर कमांड
अलीगढ़ : कौन कहता है कि आसमां में सूराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो……दुष्यंत कुमार की ये पंक्तियां जनपद के जिला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह पर बिल्कुल सटीक बैठतीं हैं। उन्होंने जबसे अलीगढ़ जिले के मुखिया के रूप में कार्यभार संभाला है, प्रशासनिक कार्यों के साथ-साथ मा0 प्रधानमंत्री जी के स्वच्छता अभियान को निरन्तर गति प्रदान कर रहे हैं। जबसे कलैक्ट्रेट को नया भवन मिला, पुराने को अनदेखा ही कर दिया गया था। अलीगढ़ आते ही नये भवन में संचालित कलैक्ट्रेट की विभिन्न पटलों पर बार-बार जाकर पटल कार्मिकों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाते हुए स्वच्छ वातावरण में रहने की आदत डलवाई वहीं पुराने भवन को एक तरह से गोद लेते हुए समूचे पूराने कलैक्ट्रेट परिसर का बिना शासकीय बजट के सौन्दर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार कराया है, कार्य अभी प्रगति पर है। आज पुराना कलैक्ट्रेट परिसर नये भवन को मात दे रहा है।
*अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय का किया उद्घाटन :*
कभी गोदाम की शक्ल में दिखने वाले अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय का जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की प्रेरणा से जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी स्मिता सिंह ने बिना किसी विभागीय बजट के सौन्दर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य कराया। डीएम श्री सिंह ने कार्य पूर्ण होने के उपरान्त मंगलवार को फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि कलैक्ट्रेट में जिला अल्प बचत अधिकारी कार्यालय एवं अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय इस बात के सटीक उदाहरण हैं कि यदि आप ठान लें तो क्या नहीं हो सकता। कलैक्ट्रेट परिसर एवं कार्यालयों के स्वच्छ हो जाने से जहां अधिकारी व कर्मचारी स्वच्छ माहौल में बैठते हैं वहीं विभिन्न कार्यों के लिये कलैक्ट्रेट आने वाले आमजन को भी सुविधा होती है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी स्मिता सिंह ने जिलाधिकारी को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
इस दौरान उन्होंने सीडीओ अंकित खण्डेलवाल, एडीएम प्रशासन डीपी पाल, एडीएम सिटी मीनू राणा एवं एडीएम वित्त अमित कुमार भट्ट के साथ कलैक्ट्रेट में चल रहे विभिन्न निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर मदरसा संचालक राशिद अली, जमरूल हुसैन, डा0 यूनिस अली, समीउर्रहमान, संतोष कुमार, रामलखन, शफीकउल्ला, खान चन्द, दिलीप कुमार, मौहम्मद दानिश, तारा सिंह उपस्थित रहे।