क्या से क्या हो गया जिंदल साहब आपके विश्वास में! M ब्लॉक सहित पूरे वार्ड 70 में त्राहिमाम..
– टाइगर कमांड
दिल्ली: MCD चुनाव से पहले और लगभग 7 साल से अपनी कथित समाजसेवा से भौकाल मचाने वाले जिंदल साहब जिनको फर्जी अपटूडेट ने तो उनकी जूती में दूध पीकर उनको मसीहा भी बना दिया था। खैर भौकाल चुनाव जीतने तक था ये बात जनता को अब धीरे – धीरे, होले – होल समझ आ रही है। दूसरे दल के उम्मीदवार को सड़क, सफाई और अन्य मुद्दों पर ना घेरकर उसकी व्यक्तिगत छवि को बदनाम करके भले ही ये चुनाव जिंदल साहब जीत गए हो। लेकिन अब 3 महीने के अंदर ही जनता को सब नज़र आने लगा है। कोई भी सड़क ऐसी नही जिसमे गढ्ढे ना हो। कोई भी ऐसा रास्ता नही जहाँ गंदगी और गोबर का दीदार सुबह सुबह और शाम को ना होता हो। कोई भी ऐसी सड़क नही जहाँ आवारा पशुओं का विचरण ना हो। खैर अब तो जनता भी फ़ोटो सोशल मीडिया पर डाल डाल पूछ रही है कि जिंदल साहब यहाँ सफाई कब होगी, यहाँ गंदगी कब साफ होगी और कब जालियों का बदलाब होगा। अब भले ही 5 ट्रक व्यक्तिगत किसी लाला ने सीमेंट और बालू भिजवा दिया हो। क्योकि निगम के पास स्टोर में तो इतना माल ही नही है। फिर भी भी वो सीमेंट कहाँ लग रहा है। नज़र नही आ रहा, ये वही बात हो गयी “क्या से क्या हो गया जिंदल जी आपके विश्वास में”
previous post