दिल्ली

त्रिनगर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों का जीर्णोद्धार करवाएगी केजरीवाल सरकार

त्रिनगर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों का जीर्णोद्धार करवाएगी केजरीवाल सरकार, पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने 9.34 करोड़ रूपये के परियोजना को दी मंजूरी

*सुदृढ़ीकरण के बाद त्रिनगर विधानसभा में श्यामजी कृष्ण वर्मा मार्ग, सरदार बलबीर सिंह सिंधु मार्ग, कबीर दास मार्ग, रामपुरा मेन रोड और लाला लाजपत राय मार्ग को मिलेगा नया स्वरुप

*दिल्ली की सड़कों को को बेहतर बनाने के लिए ‘मिशन मोड’ में काम कर रही केजरीवाल सरकार-  पीडब्ल्यूडी मनीष सिसोदिया

*त्रिनगर विधानसभा के अंतर्गत आने वाली इन सड़कों की कुल लम्बाई 6.15 किमी, सड़कों के सुदृढ़ीकरण से कॉलोनियों से मुख्य मार्ग तक की इंटर-कनेक्टिविटी हो जाएगी बेहतर-पीडब्ल्यूडी मनीष सिसोदिया

*केजरीवाल सरकार राजधानी में प्रमुख एजेंसियों और विश्वविद्यालयों से करवा रही है सड़कों की जाँच ताकि उन्हें उन्हें सुरक्षित और विश्वस्तरीय बनाने के लिए तैयार किया जा सके डेवलपमेंट- उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

*मनीष सिसोदिया ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को दिए निर्देश त्रिनगर में सड़कों के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ सौन्दर्यीकरण का भी रखा जाए ख्याल
– टाइगर कमांड

दिल्ली की सड़कों को बेहतर बनाने की श्रृंखला में केजरीवाल सरकार तेजी से काम कर रही है| दिल्ली के लोगों को आवाजाही में किसी प्रकार की समस्या न हो और उन्हें जाम से न जूझना पड़े इसके लिए समय-समय पर जरुरत के अनुसार पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़कों की मेन्टेनेन्स का कार्य करती है| इस दिशा में उपमुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने त्रिनगर विधानसभा की 6.15 किमी लम्बाई की 5 प्रमुख सड़कों के सुदृढ़ीकरण व सौन्दर्यीकरण के लिए 9.34 करोड़ रूपये के परियोजना को मंजूरी दी| इन सड़कों में श्यामजी कृष्ण वर्मा मार्ग, सरदार बलबीर सिंह सिंधु मार्ग, कबीर दास मार्ग, रामपुरा मेन रोड और लाला लाजपत राय मार्ग शामिल है| इस मौके पर पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि सरकार ने दिल्ली की सड़कों के सुदृढ़ीकरण से संबंधित कार्यों पर मिशन मोड में काम शुरू कर रही है| उन्होंने बताया कि सड़कों के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ इनके सौन्दर्यीकरण का कार्य भी किया जाएगा|

परियोजना के तहत, लोक निर्माण विभाग द्वारा इन पाँचों रोड स्ट्रेच के सुदृढ़ीकरण, फुटपाथ, सेंट्रल वर्ज सहित मानकों का ध्यान रखते हुए लेन मार्किंग, पैरापेट की दीवारों/रेलिंग आदि के पेंट वर्क का कार्य भी किया जाएगा|

श्री सिसोदिया ने कहा कि हम क्रमबद्ध तरीके से पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आने वाली सड़कों को बेहतर बनाने का काम कर रहे है| उन्होंने बताया कि इन सड़कों के पुराने हो जाने के कारण उसकी उपरी सतह पर दरार आदि देखने को मिली जिससे कई जगहों पर वाहनों की आवाजाही में अवरुद्ध होता था| इसे देखते हुए सरकार द्वारा त्रिनगर विधानसभा की इन 5 सड़कों के सुदृढ़ीकरण का काम शुरू किया जा रहा है ताकि आम लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े| साथ ही साथ इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण से कई इलाकों में कॉलोनियों से मुख्य मार्ग तक की इंटर-कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी और लोगों का यात्रा समय बचेगा| सड़कों के सुदृढ़ीकरण के बाद रोजाना इनका इस्तेमाल करने वाले लाखों लोगों को फायदा होगा|  उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों के सुदृढ़ीकरण के कार्यों को समय रहते पूरा किया जाए|

ज्ञात हो की इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने इनकी वर्तमान स्थिति और आवश्यकताओं का गहन निरीक्षण किया गया जिसके पश्चात इन परियोजनाओं को सरकार की मंजूरी मिली। सुदृढ़ीकरण के इस प्रोजेक्ट में सड़कों की मजबूती पर तो ध्यान दिया ही जाएगा साथ इस इन सड़कों पर सभी मानकों  का पालन करते हुए अच्छी गुणवत्ता की ‘रोड मार्किंग’ भी की जाएगी|

पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के लोगों को सुरक्षित, सुगम और सुंदर सड़क मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार का विज़न अपने नागरिकों को विश्व स्तरीय सड़कें उपलब्ध करवा उन्हें यात्रा का बेहतर अनुभव देना है| इस कारण इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए पीडब्ल्यूडी दिल्ली द्वारा आधुनिकतम टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है जिससे दिल्ली की सड़के यात्रियों की आवाजाही के लिए अधिक सुरक्षित बन सके| इससे शहर की सड़कों पर भीड़भाड़ तो कम होगी ही साथ में करने, यात्रियों के यात्रा समय को कम करने और ऊर्जा बचाने में मदद मिलेगी|

*सड़कों के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ सौन्दर्यीकरण का भी रखा जाएगा ख्याल*

-> फुटपाथ, व सेंट्रल वर्ज का मेंटेनेंस किया जाएगा
-> मानकों के अनुसार की जाएगी रोड मार्किंग, पैरापेट की दीवारों/रेलिंग आदि के पेंट वर्क भी किया जाएगा
-> सेंट्रल वर्ज व रोड के दोनों ओर बढाई जाएगी हरियाली
-> रोड के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ सौन्दर्यीकरण का भी रखा जाएगा ख्याल, पैदल मार्ग विकसित की जाएगी, एलईडी लाइट्स भी लगाई जायेंगी|

*इन सड़कों का होगा जीर्णोधार*

– श्यामजी कृष्ण वर्मा मार्ग   – 2 किमी
-सरदार बलबीर सिंह सिंधु मार्ग  – 0.99 किमी
-कबीर दास मार्ग –  1.59 किमी
-रामपुरा मेन रोड  –  1.2 किमी
-लाला लाजपत राय मार्ग  –  0.37 किमी

Related posts

दिल्ली की 6 हज़ार प्रॉपर्टी की होगी डी-सीलिंग,बीजेपी ने किया स्वागत

Tiger Command

पहाड़गंज जोन के बिल्डिंग विभाग के जे ई की कृपा से शास्त्री नगर के A 825 का अवैध निर्माण जोरों पर

Tiger Command

शास्त्री नगर पार्कों के नाम के लगे बोर्डो को असमाजिक तत्वों ने तोड़ा, विद्यायक,पार्षदा के फोटो को किया गया टारगेट

Tiger Command

Leave a Comment