पंजाब, राजस्थान के बाद अब महाराष्ट्र पुलिस ने भी दिया नवीन कुमार जिंदल को नोटिस
पंजाब, राजस्थान एवं महाराष्ट्र सरकार मेरी अभिव्यक्ति की आज़ादी को छीनना चाह रही है-नवीन कुमार जिंदल
विपक्षी नेताओं की पोल पहले भी खोलता रहा हूं और आगे भी खोलता रहूंगा-नवीन कुमार जिंदल
नई दिल्ली,। प्रदेश भारतीय जनता पार्टी मीडिया प्रमुख श्री नवीन कुमार जिंदल काफी समय से विपक्षी दलों की कारगुजारियों एवं कमियों को उजागर करते आ रहे हैं। सब जानते हैं केजरीवाल सरकार बलात्कारी, हत्यारें, गुंडे एवं दंगाईयों का संगठित गिरोह है। श्री नवीन कुमार जिंदल ने कहा कि जब आम आदमी पार्टी की सच्चाई को मैंने उजागर किया तो अपनी कमियों की खुलते पोल से घबराए अरविंद केजरीवाल ने पंजाब पुलिस का व्यक्तिगत इस्तेमाल करने लगे। 7 अप्रैल को सास नगर फेज 2 में झूठा मुकदमा दर्ज करा कर 9 अप्रैल को पंजाब पुलिस को मेरे घर पर भेज दिया। इसके बाद एक अन्य केस में राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने बिना दिल्ली पुलिस को सूचना दिए मेरे घर के बाहर खड़े होकर मेरी जानकारी जुटाती रही जिसकी लिखित शिकायत मैंने लक्ष्मीनगर थाने में दी और अब ताजा मामला महाराष्ट्र सरकार का है।
श्री नवीन कुमार जिंदल ने बताया कि महाराष्ट्र साइबर सेल द्वारा आज मुझे CRPC 149 के तहत एक नोटिस जारी कर कहा गया है कि मैंने ट्वीटर पर धार्मिक भवनाओं को भड़काने का काम किया है। जबकि हकीकत यह है कि जिस पोस्ट के लिए मुझे नोटिस जारी किया गया है वह फोटो पब्लिक डोमेन में कई सालों से है। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे एवं शरद पवार सरकार अपनी पुलिस का डर दिखा रही है लेकिन मैं रुकने वाला नहीं हूं। पहले भी मैंने भी उनकी पोल खोली थी और आगे भी खोलता रहूंगा।
श्री नवीन कुमार जिंदल ने कहा कि देश और हिंदुत्व के लिए मैं पहले से ही आवाज उठाता रहा हूँ और आगे भी उठाता रहूंगा। अगर पंजाब, राजस्थान एवं महाराष्ट्र सरकार को लगता है कि उनके झूठे मुकदमे से मैं डर जाऊंगा तो ये कभी नहीं होने वाला है। झूठे मुकदमें कर प्रताड़ित करना, कट्टरपंथियों से फोन करवाकर जान से मारने की धमकी दिलवाना जैसी हरकते भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि चाहे पंजाब सरकार हो, राजस्थान सरकार हो या फिर महाराष्ट्र सरकार पुलिस का डर दिखाकर मेरी अभिव्यक्ति की आज़ादी को छीनने की कोशिश कर रही है और आवाज को दबाना चाहती है, लेकिन मैं जनता को पहले भी इन नेताओं के काले सच का उजागर करता रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा।