दिल्ली

जिस सड़क पर निगम पार्षद ने MCD के अधिकारियों के साथ किया फ़ोटो सेशन, उसी सड़क पर गिर रहे भाजपा समर्थक

जिस सड़क पर निगम पार्षद ने MCD के अधिकारियों के साथ किया फ़ोटो सेशन, उसी सड़क पर गिर रहे भाजपा समर्थक
– टाइगर कमांड
दिल्ली : कहते है दुसरो की कमी निकालते निकालते अपने काम मे कब लोचा हो जाये कहा नही जा सकता। ऐसा ही कुछ मामले आजकल वार्ड 70 शास्त्री नगर से सामने आ रहे है। यहाँ जनता के लिए तो अभी निगम पार्षद मनोज जिंदल ने कसम नही खाई है। लेकिन फ़ोटो सेशन के लिए ये कसम वसम कुछ भी मायने नही रखती। क्योकि काम हो ना हो बस MCD अधिकारियों को लेकर फ़ोटो सेशन जरूर होना चाहिए। वाक्या A ब्लॉक के बैंक ऑफ इंडिया वाले रोड का है यहां कुछ दिनों पहले बाकायदा निगम पार्षद मनोज जिंदल अपने लाव लश्कर और MCD के अधिकारियों, मेट के साथ इस रोड का मौका मुयना करने निकले अब वो मौका ए रोड, फ़ोटो ए सेशन के अगले दिन ही इसी रोड के गढ्डों में गिरकर बेचारे एक भाजपा के घनघोर समर्थक गिरकर घायल हो गए। माने फ़ोटो वाले फ़ोटो कराकर निकल लिए लोगों के लिए गड्ढे छोड़कर चले गए ऊपर से गढ्डों को भरने का सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रचार। यहाँ तो फर्जी अपटूडेट को पीछे छोड़ दिया MCD और निगम पार्षद ने।

Related posts

आज़ाद मार्किट की तरह शास्त्री नगर में भी है अवैध,जर्जर,झुकी बिल्डिंगे लेकिन जे ई से लेकर डी सी तक सब मैनेज

Tiger Command

डीसीपी के व्हाट्सएप ग्रुप में शिकायत करने वाला कथित पत्रकार खुद कर चुका है लोगो को जान से मारने की कोशिस

Tiger Command

निगम के बिल्डिंग विभाग के 100 में से 90 बेईमान,फिर भी अफसरों का निगम महान, लाखों रुपये की खुलामखुल्ला रिश्वत

Tiger Command

Leave a Comment