अलीगढ़

समस्या का समाधान नहीं तो नगर निगम को टैक्स नहीं

समस्या का समाधान नहीं तो नगर निगम को टैक्स नहीं
*सीवर की समस्या से परेशान लेखराज नगर वासियों ने किया एलान

अलीगढ़।जिलाधिकारी आवास के पीछे स्थित वीआईपी क्षेत्र
न्यू लेखराज नगर कॉलोनी के शिक्षित व सभ्य नागरिक ,क्षेत्र में सीवर के उफनते गंदे पानी से परेशान हो योगी सरकार को जीरो टॉलरेंस की दुहाई दे रहे हैं।
रविवार को लेखराज नगर रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी की आयोजित हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में नवनियुक्त अध्यक्ष प्रो. केपी सिंह ने सर्व सम्मति से नगर निगम के टेक्सों को न देने का एलान भी कर दिया। कह दिया कि समस्या के समाधान की अनदेखी करने वाले नगर निगम को अब कोई टैक्स नहीं देंगे।
सोसाइटी के नव नियुक्त चेयरमैन सुभाष शुक्ला ने कहा कि क्षेत्र मे सीवर व नाली उफान की समस्या नगर आयुक्त से लेकर जीएम जल निगम तक के संज्ञान मे है,लेकिन समस्या को गंभीरता से न लेना, अधिकारियों की लापरवाही सिद्ध करता है।
बैठक का संचालन करते हुए सचिव पंकज धीरज ने कहा को ढाई माह से अधिक समय से सीवर का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है।सड़कें टूटनी शुरू हो गई हैं।घरों की दीवारों पर सीलन बड़ गई है।जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन को इस समस्या को गंभीरता से हल करवाना चाहिए।
लेखराज नगर रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी की इस बैठक में बी.पचौरी,संजय अग्रवाल, एड.पंकज शर्मा,एड.कुमार पल्लव,एड. रोहताश कुमार,राकेश शर्मा,सर्वेश अग्निहोत्री,एड.प्रमोद अग्निहोत्री,रविंद्र शर्मा, कौशल शर्मा,सुनील कुमार आदि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts

जनपद में 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का डीएस काॅलेज हुआ आयोजन

Tiger Command

समाज सेवी ध्रुव कुमार जी की पुण्यतिथि पर किया उन्हें नमन

Tiger Command

रोटरी क्लब ने निकाली पोलियो जागरूकता रैली

Tiger Command

Leave a Comment