मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 150 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
*डीएम ने अभिभावक की भूमिका निभाते हुए रश्मि का किया कन्यादान*
अलीगढ : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की परिकल्पना है कि ऐसे गरीब व निर्धन परिवार जो शादी विवाह समारोह में होने वाले व्यय को वहन करने में सक्षम नहीं हैं, उनका भी विवाह समारोह सम्मानपूर्वक, परम्परागत व धार्मिक रीति-रिवाज से सम्पन्न हो सके। प्रधानमंत्री की परिकल्पना को साकार करने के लिये कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत यहां भव्य आयोजन किया जा रहा है।
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने उक्त उद्गार हरदुआगंज स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में सम्पन्न हो रहे सामूहिक विवाह कार्यक्रम में व्यक्त किये। उन्होंने नवयुगल वर-वधुओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि अभी तक आप दो अलग-अलग परिवार व क्षेत्र से रहे हो। आज आप विवाह के गठबंधन में बंधकर अपने जीवन की एक नई पारी की शुरूआत कर रहे हो। ऐसे में आप सभी को मुख्यमंत्री समेत पूरे जिला प्रशासन का आगामी सुखमय वैवाहिक जीवन के लिये हार्दिक बधाई व आशीर्वाद हैं।
*डीएम द्वारा किया गया कन्यादान:*
ग्राम चाॅदगढ़ी, बरला निवासी रश्मि कुमारी जोकि जिलाधिकारी से संरक्षण प्राप्त है। लगभग 16 वर्ष पूर्व हत्या एवं लूटपाट की घटना में रश्मि कुमारी के सर से माता-पिता का साया उठ गया था। बच्ची एवं सम्पत्ति की सुरक्षा का दायित्व जिलाधिकारी ने उठाते हुए उसके सरक्षक बन गये थे। सामूहिक विवाह समारोह में डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने अभिभावक के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए रश्मि का कन्यादान कर वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान किया। विदित रहे कि रश्मि कुमारी का विवाह ग्राम मढ़ौली, अतरौली निवासी अभय राज (नीतू) से किया गया है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशन एवं जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में शुक्रवार को लगभग 150 जोड़ों का विवाह कराया गया। इस अवसर पर डीडीओ भरत कुमार मिश्र, डीपीओ स्मिता सिंह एवं श्रेयश कुमार, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रजनीश पाण्डेय समेत अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास संध्या रानी बघेल द्वारा किया गया।