शास्त्री नगर की सड़कों के गढ्डों से भ्र्ष्टाचार का रेता उड़ रहा है..जिंदल साहब
– पिछले दिनों जिस सीमेंट को निगम पार्षद ने भरवा कर फ़ोटो सेशन किया वो रेता बनकर उड़ गया
– टाइगर कमांड
दिल्ली : काम कराकर फ़ोटो डालना अच्छी बात है। लेकिन वो काम काम तो हो निगम पार्षद मनोज जिंदल ने अभी कुछ दिनों पूर्व बैंक ऑफ इंडिया वाली सड़क पर जहाँ एक खुद भाजपा के घनघोर समर्थक गिर कर घायल हो गए थे। उसको जाकर दूसरे दिन जेई वर्क्स और मेट के साथ भरवा कर सोशल मीडिया पर फ़ोटो डालकर भले ही गड्ढे भरने वाले को दशरथ मांझी जैसा बना दिया हो। लेकिन पार्षद साहब ये सीमेंट कैसा था जिसको अपने गढ्डों में भरवाया ये तो रेता बनकर उड़ गया। क्या सीमेंट में भी भ्र्ष्टाचार हो गया ? ये सीमेंट कौन खा गया अधिकारी या कोई…