अलीगढ़

हरदूआगंज की श्रीमती शांति देवी ने किया नेत्रदान

हरदूआगंज की श्रीमती शांति देवी ने करा नेत्रदान
* देहदान संस्था के सहयोग से हुआ यह दान
अलीगढ़ : आज हडुआगंज निवासी श्रीमती शांति देवी की आखों को दान किया गया जिससे किसी 2 नेत्रहीन को रोशनी मिल सकेगी और वह इस रंगीन दुनिया का दीदार कर सकेगा । देहदान संस्था के अध्य्क्ष डॉ एस के गौर ने बताया कि यह नेत्रदान शहर से बाहर पहला नेत्र दान है । मृतका शांति देवी ने अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ा है, जिसमे 4 पुत्र राजबहादुर अग्रवाल, उमेश कुमार, अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट, ओमप्रकाश अग्रवाल, पूर्व जिला जज, रोटे प्रह्लाद अग्रवाल, रोटरी मीडिया प्रमुख व तीन पुत्रियां बीना अग्रवाल, प्रवेश अग्रवाल व सीमा गुप्ता हैं । डॉ गौर ने नेत्र दान व शरीर दान के बारे में जागरूक किया । इस दान को सफलतापूर्वक प्रोफ योगेश गुप्ता, डर अदीब आलम, डॉ ज़िया सिद्दिकी, डॉ मोह शाकिब, डॉ महफूज़ आलम, डॉ सिद्धार्थ खन्ना, साबिर व शमीम का योगदान रहा । इस अवसर पर रोटे मुकेश अग्रवाल, मनीष मित्तल, चंद्रेश अग्रवाल, सचिन गर्ग, पंकज गोयल, लवलेश अग्रवाल, पी पी गुप्ता आदि मौजूद थे ।

Related posts

कालीचरण वार्ष्णेय वने उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ प्र के जिला चैयरमेन

Tiger Command

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तरह भव्य होगा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन

Tiger Command

भाविप मयूरी ने युवती को खुलवाया सिलाई केंद्र, प्रदान किया रोजगार

Tiger Command

Leave a Comment