हरदूआगंज की श्रीमती शांति देवी ने करा नेत्रदान
* देहदान संस्था के सहयोग से हुआ यह दान
अलीगढ़ : आज हडुआगंज निवासी श्रीमती शांति देवी की आखों को दान किया गया जिससे किसी 2 नेत्रहीन को रोशनी मिल सकेगी और वह इस रंगीन दुनिया का दीदार कर सकेगा । देहदान संस्था के अध्य्क्ष डॉ एस के गौर ने बताया कि यह नेत्रदान शहर से बाहर पहला नेत्र दान है । मृतका शांति देवी ने अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ा है, जिसमे 4 पुत्र राजबहादुर अग्रवाल, उमेश कुमार, अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट, ओमप्रकाश अग्रवाल, पूर्व जिला जज, रोटे प्रह्लाद अग्रवाल, रोटरी मीडिया प्रमुख व तीन पुत्रियां बीना अग्रवाल, प्रवेश अग्रवाल व सीमा गुप्ता हैं । डॉ गौर ने नेत्र दान व शरीर दान के बारे में जागरूक किया । इस दान को सफलतापूर्वक प्रोफ योगेश गुप्ता, डर अदीब आलम, डॉ ज़िया सिद्दिकी, डॉ मोह शाकिब, डॉ महफूज़ आलम, डॉ सिद्धार्थ खन्ना, साबिर व शमीम का योगदान रहा । इस अवसर पर रोटे मुकेश अग्रवाल, मनीष मित्तल, चंद्रेश अग्रवाल, सचिन गर्ग, पंकज गोयल, लवलेश अग्रवाल, पी पी गुप्ता आदि मौजूद थे ।
next post