अपराधदिल्ली

MCD के सहायक आयुक्त की आँखों पर वार्ड 70 में बांध दी गयी पट्टी, निगम पार्षद, जेई सहित सभी अधिकारियों ने छुपाया अपना-अपना भ्रष्टाचार

MCD के सहायक आयुक्त की आँखों पर वार्ड 70 में बांध दी गयी पट्टी, निगम पार्षद, जेई सहित सभी अधिकारियों ने छुपाया अपना-अपना भ्रष्टाचार
– डीसी के बाद सहायक आयुक्त का दौरा भी बना सिर्फ औपचरिकता
-टाइगर कमांड
दिल्ली : MCD को मोस्ट कररेप्टिड डिपार्टमेंट यूं ही नही कहा जाता इसकी हर साख पर एक नही कई भ्रष्टाचार करने वाले बैठे है। जिसका उदाहरण वार्ड 70 में पिछले दिनों हुए डीसी के दौरे और आज सुबह हुए MCD के सहायक आयुक्त के दौरे से देखने को मिल गया। जैसा पहले से तय था कि दौरा सुबह होगा इसलिए MCD के काबिल अफसरों ने अतिक्रमण करने वालो, अवैध निर्माण करने वाले बिल्डरों और MCD की करोड़ो की सड़क घेरकर कब्जा करने वाले टैंट माफियाओं को पहले ही सेट कर दिया था। कि आज बड़े साहब का दौरा है इसलिए अपने अपने भ्रष्टाचार को छुपा लो उनके जाने के बाद फिर चालू हो जाना। इसमे से एक टैंट माफिया पर तो खुद निगम पार्षद का हाथ है जो निगम पार्षद की रामलीला का टैंट,पोस्टर आदि खुद लगता है। जबकि जिस एम ब्लॉक में बड़े साहब गए थे वहाँ भी साईं मंदिर के बगल में कबाड़ी बाजार से पूरा रोड अतिक्रमण की जद में है। जबकि बचा खुचा गत्ता मार्केट ने कवर कर लिया है। उसके आगे टैंट माफिया सक्रिय है एल टू ब्लॉक राम मंदिर के पास की चार MCD की सड़कों पर टैंट माफिया ने अपना अवैध कब्जा जमाया हुआ है। उसके आगे एल 233 पर एक कथित अखबार वाले ने MCD की सड़क पर 8 फ़ीट का अवैध कब्जा जमाया हुआ है। मेट्रो बाजार ई टू में चिकिन मटन वाले ने आधी सड़क पर कब्जा किया हुआ। लेकिन निगम पार्षद और MCD के काबिल अफसर बड़े साहब को सिर्फ स्कूल स्कूल करके वापिस ले गए। ठीक इसी तरह से डीसी के दौरे में भी यही किया गया था।

Related posts

दिल्ली मे केजरीवाल के विधायकों की “नाक में दम” करेगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आज मुस्तफाबाद के विधायक का हुआ घेराव,कल होगा अन्य कई विधायकों का घेराव

Tiger Command

MCD चुनावों की सीट रोटेशन को लेकर नेताओं की सांस अटकी,27 जनवरी से 30 जनवरी तक आएगी लिस्ट

Tiger Command

वर्दी वाला गुंडा बनी योगी की नोएडा पुलिस, पीड़ित बच्ची के प्राइवेट पार्ट पर मारी लात

Tiger Command

Leave a Comment