आज़ाद मार्किट की तरह शास्त्री नगर में भी है अवैध,जर्जर,झुकी बिल्डिंगे लेकिन जे ई से लेकर डी सी तक सब मैनेज
– भाजपा के जिला मंत्री की अवैध बिल्डिंग के सील के आर्डर लेकिन MCD की आंखे बंद
– एफ 16 के भी ध्वस्तीकरण के आर्डर लेकिन MCD मेहरबान
– ए 825 का नक्शा भी फर्जी पास 5 मंजिल और दो सड़को पर निकाले छज्जे
– टाइगर कमांड
दिल्ली : जिस तरह दिल्ली के आजाद मार्केट के शीश महल में बन रही एक बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में कई मौत और कई लोगो के दबे होने की आशंका है। यह हादसा पूर्व मेयर जे पी के वार्ड में हुआ है। जबकि ठीक उसी तरह वार्ड 79 शास्त्री नगर में भी कई बिल्डिंगे और इमारते जर्जर और झुकी हुई है। इसको लेकर टाइगर कमांड पूर्व में भी फ़ोटो सहित खबरे प्रकाशित कर चुका है। लेकिन निगम के डी सी से लेकर किसी भी अधिकारी के कान पर जू तक नही रेग रही। कारण साफ है जे ई से लेकर ऊपर तक इन अवैध बिल्डिंगों का पैसा जा रहा रहा है। और लोगों की मौत का सौदा बिल्डर निगम के अधिकारियों से कर रहे है। वार्ड 79 में ही दर्जनों बिल्डिंग झूल चुकी है। जबकि सैकड़ो अवैध निर्माण जारी है। भाजपा का ही एक पदाधिकारी यहाँ ए 825 में 200 गज की अवैध बिल्डिंग बना रहा है। सूत्रों ने बताया है कि जिसका नक्शा भी सरल स्किम में महज 100 गज का ही पास बताया गया जबकि भाजपा के संपर्कों की आड़ में यह पदाधिकारी इस बिल्डिंग के छज्जों को दोनो और कि गलियों में निकाल चुका है। वही इस बिल्डिंग में निगम की किसी भी बिल्डिंग बायलॉज का पालन नही किया गया है। जबकि वही दूसरी औऱ यहाँ भाजपा के ही जिला मंत्री की एक अवैध बिल्डिंग ए 76 को सीलिंग के आर्डर हो रहे है। लेकिन निगम के अधिकारी ना जाने किसके आदेश पर भारत के संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं। आज तक इस अवैध और जर्जर हो चुकी बिल्डिंग को सील नही किया गया है। जबकि मामले की पूरी जानकारी एल जी से लेकर निगम के कमिश्नर और डी सी तक है। बरहाल ये लोग लगता है कि शास्त्री नगर में भी आज़ाद मार्किट जैसा कांड होने पर ही जागेंगे। जब तक निर्दोष लोगों की बलि चढ़ जाएगी। और यह निगम के भृष्टाचारी किसी इलाके में एक दो तीन टप्पर बुलडोजर से हटा कर जनता और कानून की आंखों में फिर धूल झोंक देंगे। यही हाल यहाँ की एफ 16 बिल्डिंग का है इसके भी ध्वस्तीकरण के आर्डर है। लेकिन यह भी जे ई, और ऊपर के अधिकारियों के साथ डी सी की कृपा पर बची हुई है। जबकि इसमे में बेसमेंट खोद दिया गया है। यह वार्ड की मुख्य सड़क पर खड़ी सरकारी जमीन पर बनी अवैध बिल्डिंग है। क्रमशः
previous post