अपराधदिल्लीनोएडा

नोएडा में महिला के साथ अश्लील कृत्य करने व धमकी देने के मामले में यू ट्यूबर गिरफ्तार,बताता था कथित पत्रकार

नोएडा में महिला के साथ अश्लील कृत्य करने व धमकी देने के मामले में यू ट्यूबर गिरफ्तार,बताता था कथित पत्रकार
– अपराध संवाददाता
नोएडा : इन दिनों कुछ असामाजिक तत्व पत्रकारिता का चोला पहन यू ट्यूबर बन कर लोगों को परेशान करने में लगे है। ऐसे मामले आये दिन सामने आ रहे है। अब थाना सेक्टर 20 नोएडा पुलिस द्वारा महीला के साथ अश्लील कृत्य करने व धमकी देकर रगंदारी मांगने वाला (पोर्टल न्यूज चैनल अवेयरनेस न्यूज का सम्पादक) अभियुक्त वसीम अहमद पुत्र श्री नासिर हुसैन निवासी डा0 सैनी वाली गली ग्राम हल्द्वानी थाना ईकोटेक -3 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर को सब मॉल के पास से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त द्वारा पीडिता के साथ अश्लील कृत्य करना व रंगदारी मागनां व दमकी देने सम्बन्धि अपराध कारित करना प्रकाश में आया है। अभियुक्त वसीम अहमद के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 483/22 धारा 354क 384/504/506/509/120 बी भादवि पंजीकृत किया गया है।
गौरतलब है कि इस तरह की रंगदारी मांगने का काम दिल्ली के शास्त्री नगर में एक फर्जी अपटूडेट द्वारा पिछले कई सालों से किया जा रहा था। जिसे यहाँ एक राष्ट्रवादी,निष्पक्ष और निडर अखबार टाइगर कमांड ने अपनी कलम के माध्यम से अंकुश लगा दिया है। हल्की अभी और कई जगह से यहाँ रंगदारी कुछ दलालों के द्वारा इस फर्जी अपटूडेट को जा रही है। वक्त आने पर उस पर भी अंकुश लग जायेगा। लेकिन इतना तय है कि पत्रकारिता को बदनाम करने के लिए कुछ फर्जी अपटूडेट सरीखे लोग सड़कों पर उतर आए है। जिससे इस पवित्र पेशे के चीरहरण ये लोग दुशाशन के रूप में कर रहे है।

Related posts

पार्क में मरने के लिए छोड़ी बीमार गाय को युवा मोर्चा मंत्री लालसन्स ने पशु अस्पताल भिजवाया

Tiger Command

बूथ प्रबंधन को मजबूत करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष कल से शुरु करेंगे मंडल प्रवास

Tiger Command

Happy birthday Anupam Kher: How the actor battled facial paralysis, fought bankruptcy to emerge a winner

cradmin

Leave a Comment