दिल्लीधर्मस्वास्थ्य

पार्क में मरने के लिए छोड़ी बीमार गाय को युवा मोर्चा मंत्री लालसन्स ने पशु अस्पताल भिजवाया

पार्क में मरने के लिए छोड़ी बीमार गाय को युवा मोर्चा मंत्री लालसन्स ने पशु अस्पताल भिजवाया
– दो दिन से पार्क में मरण अवस्था मे बैठी थी गाय
टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : जिस गाय के दूध को आप पीते है। क्या आपको पता है कि उन गाय का पालन पोषण ठीक से होता भी है। की नही दिल्ली में अधिकतर जगह आपको गाय आवारा पशु के रूप में कूड़े में मुँह मारती हुई नजर आ जायेगी। और आप बस देखकर व्यवस्था को दोष देते हुए आगे बढ़ जाएंगे। लेकिन इन सबके पीछे एक पूरा गाय माफिया काम करता है। जो गाय को पूरे दिन आवारा छोड़कर शाम को उसके दूध का दोहन करके बेचता है। और दूध देनी वाली गाय को पूरे दिन खुला भूखा प्यासा छोड़ देता है। शास्त्री नगर में भी ए ब्लॉक ही नही लगभग हर क्षेत्र में कूड़े के आस पास यह गाय घूमती हुई मिल जाएगी। इनसे जहाँ राह चलते लोगो को परेशानी होती है तो वही बीमार गाय को इन गाय वालो के द्वारा खुला छोड़ दिया जाता है। ऐसा ही एक मामला आज शाम को सामने आया जहाँ ए ब्लॉक के खत्ते के पीछे तिकोना पार्क में एक गाय को मरण अवस्था मे छोड़ दिया गया। जब इसकी जानकारी भाजपा जिला चांदनी चौक युवा मोर्चा मंत्री दीपक कुमार लालसन्स को हुई तो उन्होंने पार्क पहुँचकर पशु एम्बुलेंस को फ़ोन कर गाय का प्रथमिक उपचार कराया और गाय को पानी भोजन उपलब्ध कराया। जिसके बाद लोगो के सहयोग से उसकी निगरानी की जा रही है। पशु एम्बुलेंस वाले उसको ले जाने की व्यवस्था में लगे है।

Related posts

भाजपा जिला चांदनी चौक में हुई भाजयुमो की संगठनात्मक बैठक,केजरीवाल की पोल खोलेगा युवा मोर्चा

Tiger Command

Government Issues two Gazette Notifications for Jurisdiction of Krishna & Godavari River Management Boards

Tiger Command

आप के सदर विधानसभा अध्यक्ष पर बलात्कार की कोशिश करने का मामला दर्ज, विधायक ने बताया पार्टी को बदनाम करने की साज़िश

Tiger Command

Leave a Comment