अपराधदिल्ली

भाजपा की टिकिट मिल गयी है,अब MCD की सड़कों पर है हमारा कब्जा, टैंट माफिया ने दिखाया कानून को ठेंगा

भाजपा की टिकिट मिल गयी है,अब MCD की सड़कों पर है हमारा कब्जा, टैंट माफिया ने दिखाया कानून को ठेंगा
– शास्त्री नगर में MCD के अफसरों पर बनाया जा रहा दबाब
– टाइगर कमांड
दिल्ली : सैयां भये कोतवाल तो अब डर काहे का” यह कहावत आजकल शास्त्री नगर में एडवांस में ही चल रही है। सैयां का तो पता नही कोतवाल बनेंगे की नही लेकिन इन भाजपा टिकिट धारी के चेले टैंट माफिया गुंडे मूलचंद ने तो ऐलान कर दिया है। कि अब हमारे मनोज जिंदल को टिकिट मिल गयी है। अब पूरे शास्त्री नगर की किसी भी MCD की सड़क पर में अपना टैंट का अतिक्रमण करके कब्जा जमा लूंगा।
गौरतलब है कि इस टैंट माफिया ने एल टू ब्लॉक की कई MCD सड़को पर अवैध कब्जा किया हुआ है। MCD के अधिकारी कई बार इस अतिक्रमण को उठा चुके है। लेकिन अब यह MCD और अन्य लोगों को धमकी देता फिर रहा है। कि मेरे भाई मनोज जिंदल को भाजपा की टिकिट मिल गयी है। अब देखता हूं MCD कैसे मेरे अवैध कब्जे को हटाती है। आपको बता दे इसी टैंट माफिया पर थाना सराय रोहिल्ला में धारा 325,34 के तहत इसके गैंग के साथ नामजद एफआईआर भी दर्ज है। जिसमे इनको सजा होना तय है।
लेकिन जब इसका अभी से यह हाल है कि भाजपा की टिकिट मिलने के बाद मनोज जिंदल MCD की सड़कों पर कब्जा कराने की गारंटी बन जायेंगे तो निश्चित ही शास्त्री नगर वालो के लिए ये अच्छे संकेत नही होंगे।

Related posts

रेहड़ी पटरी वालों को बाज़ार लगाने की मिली छूट

Tiger Command

पानी बिजली पर भाजपा कर सकती है केजरीवाल के विधायकों के आवास पर प्रदर्शन

Tiger Command

योग महोत्सव के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 का 100 दिन का काउंटडाउन शुरू

Tiger Command

Leave a Comment