IPS के बाद अब 20 थानों के SHO सहित 39 इंस्पेक्टर ट्रांसफर, 9 में 4 महिला SHO भी हटाई!
– अपराध संवाददाता
इन दिनों दिल्ली पुलिस में तबादलों का दौर जारी है. अफसर हों या फिर इंस्पेक्टर, मतलब इससे नहीं है. खास बात यह है कि दो दिन के अंदर तीन ट्रांसफर लिस्ट एक के बाद एक जारी हो चुकी हैं. मंगलवार देर जारी तबादला आदेश में 9 महिला एसएचओ में से 4 को थानों से हटा दिया गया है। देखिये ये लिस्ट