PWD ने लिया गुलाबी बाग़ चेस्ट क्लीनिक के फुटपाथ के अतिक्रमण का स्वतः संज्ञान, हटेगी अवैध रूप से लगी दुकान
टाइगर कमांड
दिल्ली : अवैध अतिक्रमणों के प्रति अब सरकार सख्त होने जा रही है। दिल्ली में सरकारी जमीनों पर लगे अवैध अतिक्रमणों को हटाने का सिलसिला अब शुरू हो चूका है। इसको लेकर pwd ने बाकायदा शिकायतों पर संज्ञान लेना शुरू कर दिया है। इसके लिए बाकायदा एक सिस्टम बनाया गया है। pwd के अनुसार गुलाबी बाग़ माता वैष्णो देवी मंदिर और चेस्ट क्लीनिक के बहार pwd के फुटपाथ पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत किसी सोशल वर्कर ने गत दिनों एक वीडियो जारी करके की थी। उस वीडियो के वायरल होने के बाद mcd और pwd हरकत में आ गए है। pwd के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि pwd मुख्यालय ने इस वीडियो पर स्वतः संज्ञान लिया है। और केस रजिस्टर्ड कर लिया है। आने वाले दिनों में इन अवैध अतिक्रमणों पर कार्यवाही की जायेगी।