दिल्ली मॉडल को पंजाब में भी करेंगे लागू: पंजाब सीएम
– टाइगर कमांड
दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ आज पंजाब के सीएम सरदार भगवंत मान ने दिल्ली सरकार के शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए विश्व चर्चित कामों को देखा। सीएम भगवंत मान ने कहा कि हम दिल्ली मॉडल को पंजाब में भी लागू करेंगे। पंजाब की बेहतरी के लिए जो भी अच्छे काम होंगे, हम जरूर उनसे सीख लेंगे। एक-दूसरे से सीख लेकर ही देश आगे बढ़ेगा। दिल्ली सरकार की तरह हम भी पंजाब में शिक्षकों और प्रधानचार्यों को ट्रेनिंग देंगे और सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए उनसे आइडिया लेंगे। हम पंजाब के सरकारी स्कूलों को भी ऐसा मॉडल बनाएंगे, जहां अमीर-गरीब के बच्चे एक बेंच पर पढ़ सकेंगे। हम पंजाब में भी वर्ल्ड क्लास स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध हैं। वहीं, सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के सीएम भगवंत मान दिल्ली के स्कूल, अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक को देख काफ़ी प्रभावित हुए। उन्होंने इच्छा जताई कि वे पंजाब में भी ऐसे ही अस्पताल और क्लीनिक बनाएंगे। हम, पंजाब के लोगों को विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए पंजाब सरकार की हर संभव मदद करेंगे। ऐसे ही एक-दूसरे से सीखेंगे, बाबा साहब का सपना साकार करेंगे और देश के हर बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा देंगे, तभी तो देश तरक्की करेगा।इस दौरान पंजाब सरकार के पंजाब के शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत और स्वास्थ मंत्री डॉ. विजय सिंगला के अलावा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा, समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम, विधायक आतिशी, विधायक सौरभ भारद्वाज समेत संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।