दिल्लीराष्ट्रीयविज्ञानशिक्षण

सीबीएसई 12वीं रिजल्ट जारी,वेबसाइट बैठी

सीबीएसई 12वीं रिजल्ट cbseresults.nic.in पर जारी हो गया है। लेकिन 2 बजे तक सीबीएसई की ये वेबसाइट लोड के कारण खुल नहीं पा रही जिससे छात्र परेशान दिखे। इस वर्ष 88.78 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं जबकि पिछले वर्ष 83.40 फीसदी पास हुए थे। यानी इस बार रिजल्ट 5.38 % बेहतर रहा है। लड़कियों का पास प्रतिशत 92.15 फीसदी और लड़कों का पास प्रतिशत 86.19 रहा है। इस बार लड़कियां का रिजल्ट लड़कों से 5.96 % ज्यादा रहा है। असाधारण परिस्थितियों के चलते इस बार सीबीएसई बोर्ड ने टॉपरों की लिस्ट जारी न करने का फैसला किया है। त्रिवेन्द्रम रीजन (97.67 फीसदी) का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा जबकि पटना रीजन ( 74.57 फीसदी) का रिजल्ट सबसे खराब रहा। स्टूडेंट्स नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। गौरतलब है कि सीबीएसई ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण 10वीं और 12वीं की शेष बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी थीं। सुप्रीम कोर्ट ने भी बोर्ड की मूल्यांकन योजना (असेसमेंट स्कीम) को मंजूरी दे दी थी। जो पेपर रद्द किए गए हैं, उनके मार्क्स इसी असेसमेंट स्कीम के आधार पर दिए गए हैं।

Related posts

दिल्ली में मकान खरीदना हुआ आसान,केजरीवाल ने सर्किल रेट किये कम

Tiger Command

भाजपा जिला चाँदनी चौक शास्त्री नगर मंडल का अजीब प्रदर्शन

Tiger Command

विबग्योर मार्वल्स विकासशील देशों के भागीदारों के साथ मेक इन इंडिया परियोजनाओं और सेवाओं के लिए टोन सेट करता है

Tiger Command

Leave a Comment