शास्त्री नगर में प्रदूषण के चलते रुके हुए अवैध निर्माणों से बेलदार की प्राइवेट बेलदार के द्वारा वसूली अभियान जारी
– जे ई कौशिक के नवरत्नों में शामिल है बेलदार राकेश
– टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : कहते है खून पीने की लत यदि किसी को लग जाये तो वो नही छूटती। और यह लत देश मे कुख्यात मोस्ट करेप्टिड डिपार्टमेंट यानी एमसीडी को लग चुकी है। यहाँ सदर पहाड़गंज जोन में बेलदारों पर अवैध वसूली का इतना ज्यादा काम है। कि इनको अपने लिए अब प्राइवेट बेलदार तक रखने पड रहे है। शास्त्री नगर वार्ड में एक नए जेई कौशिक जी आये है,इनके आते ही बेलदारों ने अवैध उगाही के रेट बड़ा दिए है। जनता प्रदूषण में हलकान है और जेई कौशिक साहब के दोनों हाथों में लड्डू है। एक तो उनका प्रमोशन हो गया है दूसरा बेलदार उनका नवरत्न बन गया है। सफेद कॉलर माल मस्त चल रहा है। अभी तक शास्त्री नगर में एफ 16 और ए 76 की फ़ाइल पर ध्वस्तीकरण और सीलिंग के ऑर्डर हुए रखे है। लेकिन जेई साहब को बेलदार माल पहुँचा रहे है। और शास्त्री नगर में प्रदूषण के चलते रुके बिल्डरों के काम से भी महीना जाना जारी है।