दिल्ली

निगम एक होते ही इंद्रलोक,सराय बस्ती और सुभद्रा कॉलोनी जुड़ सकती है शास्त्री नगर वार्ड में

निगम एक होते ही इंद्रलोक,सराय बस्ती और सुभद्रा कॉलोनी जुड़ सकती है शास्त्री नगर वार्ड में
– निर्दलीय प्रमुख समाजसेवी के गुब्बारे से निकल जायेगी हवा
– चुनाव टलते ही कई नेता वार्ड से गायब
टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : MCD चुनाव टलते ही जगह जगह पैदा हुए चुनावी नेता और समाजसेवी अब गायब होने लगे है। क्षेत्र की जनता अब उन नेताओं और समाजसेवियों को तालाश कर रही है। जो पिछले कुछ महीने पूर्व अपने पोस्टरों और होर्डिंगों से बड़े बड़े दावे ठोक रहे थे। इसी बीच मे से पता चला है कि शास्त्री नगर वार्ड 79 से कथित प्रमुख समाजसेवी के गुब्बारे से भी हवा निकल गयी है। कारण साफ है प्रबल संभावना है कि नए निगम के परिसीमन मे वार्ड 79 के अंदर इंद्रलोक,सराय बस्ती और सुभद्रा कॉलोनी को शामिल किया जा सकता है। जिससे वार्ड में कुँए के मेढक खत्म होने की पूरी पूरी उम्मीद है। बरहाल जब से MCD चुनाव टले है। तब से कुकरमुत्तों की तरह से उग आए कथित नेताओं और समाजसेवियों के गुब्बारों की हवा निकल गयी है। अब मैदान में सिर्फ सिटिंग निगम पार्षद और वास्तविक स्थानीय नेता ही बचे हुए है। इस बात का गहरा असर अब जनता पर निश्चित ही होगा कि इन 6 महीनों में उनके वार्ड में कौन नज़र आता है। और उनकी समस्याओं का निराकरण कौन कराता है।

Related posts

इस कलयुग में मानवता की मिसाल है थान सिंह की पाठशाला

Tiger Command

एसडीएम कोतवाली की क्या मजबूरी, एक साल से नही की अवैध बोरबेल पर कोई कार्यवाही? शिकायतकर्ता एन जी टी जाने की तैयारी में

Tiger Command

मैन मार्किट शास्त्री नगर की सीवर,सड़क और पानी की लाइन पास, सीवर के बाद डलेगी पानी की लाइन: बबिता शर्मा

Tiger Command

Leave a Comment