कुत्तों से ना दिखाए नफरत, उन्हें है प्यार की जरूरत : तप दिविक्षा फाउंडेशन
– टाइगर कमांड
अलीगढ़ : सोशल मिडिया पर चंद लाईक और फॉलो के लिए लोग ले रहे बेज़ूबान जानवरों का सहारा
अक्सर आवारा कुत्तों के काटने का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल होता है जिस कारण समाज में कुत्तों के प्रति एक गलत छवि बनने लगती है और लोग एक झूठे खोफ में रहने लगते हैं।
समाज सेवी संस्था तप दिविक्षा फाउंडेशन के अध्यक्ष केएम भारद्वाज का कहना है के वह और उनकी संस्था के अन्य सदस्य पिछले लंबे वक्त से सड़क पर रह रहे कुत्तों की सहायता कर रहे हैं और रोज उन्हें खाना खिलाते हैं और ना ही इतने वक्त में उनके या उनके किसी सदस्य के साथ कुत्ते के काटने की घटना हुई बल्कि कुत्ते सभी सदस्यों के साथ प्यार से खेलते हैं।
केएम भारद्वाज का कहना है के जैसे इंसान भूख में, बिमारी में या अपने बचाव के लिए अपना व्यवहार बदलता है ठीक उसी प्रकार कुत्तों में भी भूख व डर की वजह से ये व्यवहार में परिवर्तन आता है। कुत्तों का व्यवहार सामाजिक रखने का सबसे सरल तरीका है के हम सभी को अपने इलाके में रहने वाले कुत्तों के खाने पानी का और हो सके तो उनके स्वास्थ का खयाल रखना चाहिए साथ ही नगर निगम व अन्य जिम्मेदार संस्थाओं को कुत्तों का टीकाकरण व नसबंदी करानी चाहिए।
साथ ही केएम भारद्वाज ने कहा के समाज में कुछ लोग कुत्तों के प्रति नफ़रत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।
previous post