अपराध

चाइनीज मांझे के खिलाफ नार्थ वेस्ट पुलिस का बड़ा एक्शन, 8 लोग गिरफ्तार, 12 हजार मांझे के रोल किए बरामद

चाइनीज मांझे के खिलाफ नार्थ वेस्ट पुलिस का बड़ा एक्शन, 8 लोग गिरफ्तार, 12 हजार मांझे के रोल किए बरामद
– अपराध संवाददाता
राजधानी दिल्ली में चाइनीज मांझे Chinese Manjha के कहर से एक युवक ने अपनी जान गवा दी। जुलाई और अगस्त का महीना आते ही चाइनीज मांझा अपना कहर दिखाना शुरू कर देता है और हर बार की तरह पुलिस  देर से ही जागती है। इस बार भी पुलिस तब जागी जब चाइनीज मांझे की वजह से सुमित नाम एक शख्स की जान चली गईl

मामला नार्थ वेस्ट दिल्ली के हैदरपुर फ्लाई ओवर का है जहां एक बाइक सवार चाइनीज मांझे की चपेट में आया मांझे से उसकी गर्दन कट गई उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना 25 जुलाई की है. पुलिस के मुताबिक सुमित बुराड़ी इलाके से अपनी दुकान को बंद करके अपने घर लौट रहा था. जब वो हैदरपुर फ्लाई ओवर पर पहुंचा तभी तो चाइनीज मांझे की चपेट में आने से घायल हो गया उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस मामले में नार्थ वेस्ट पुलिस  ने चाइनीज मांझा बेचने के आरोप में 8 लोगों को किया गिरफ्तार

Related posts

गृहमंत्री जी MCD के जे ई करा रहे है सरकारी जमीनों पर कब्जा, रिहायशी प्रोपर्टी बिल्डिंग कॉमर्शियल, जमीन सरकारी

Tiger Command

दिल्ली पुलिस का सब-इंस्पेक्टर और हवलदार गिरफ्तार. महिला को बंद करने की धमकी दे कर डेढ़ लाख मांगे

Tiger Command

एफआईआर तुरंत दर्ज हो, कानून का राज हो : कमिश्नर बालाजी श्रीवास्तव

Tiger Command

Leave a Comment