चाइनीज मांझे के खिलाफ नार्थ वेस्ट पुलिस का बड़ा एक्शन, 8 लोग गिरफ्तार, 12 हजार मांझे के रोल किए बरामद
– अपराध संवाददाता
राजधानी दिल्ली में चाइनीज मांझे Chinese Manjha के कहर से एक युवक ने अपनी जान गवा दी। जुलाई और अगस्त का महीना आते ही चाइनीज मांझा अपना कहर दिखाना शुरू कर देता है और हर बार की तरह पुलिस देर से ही जागती है। इस बार भी पुलिस तब जागी जब चाइनीज मांझे की वजह से सुमित नाम एक शख्स की जान चली गईl
मामला नार्थ वेस्ट दिल्ली के हैदरपुर फ्लाई ओवर का है जहां एक बाइक सवार चाइनीज मांझे की चपेट में आया मांझे से उसकी गर्दन कट गई उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना 25 जुलाई की है. पुलिस के मुताबिक सुमित बुराड़ी इलाके से अपनी दुकान को बंद करके अपने घर लौट रहा था. जब वो हैदरपुर फ्लाई ओवर पर पहुंचा तभी तो चाइनीज मांझे की चपेट में आने से घायल हो गया उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस मामले में नार्थ वेस्ट पुलिस ने चाइनीज मांझा बेचने के आरोप में 8 लोगों को किया गिरफ्तार