कोरोना की लड़ाई में अलीगढ़ नगर निगम ने लिया धर्मगुरुओं का साथ
अलीगढ़ (कुलदीप शर्मा)बुद्धवार को नगर निगम जवाहर भवन सभागार गंगा जमुनी तहज़ीब और आपसी प्रेम और सौहार्द का प्रतीक बना आगामी त्यौहारो के मददेनज़र नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने मुस्लिम धर्मगुरू मुफ्ती जाहिद, ईदगाह कमेटी के सदर हाजी सफुआ पहलवान जमालपुर ईदगाह सचिव गुलाम रसूल हिन्दु धर्मगुरू आचार्य ब्रजेश शास्त्री महंत कौशल नाथ की मौजूदगी में अपने सभी अधीनस्थों के साथ आगामी त्यौहरों पर शासन की गाइड लाइन के अनुसार उत्तम से उत्तम इन्तिज़ामों को कराने के लिये विचार विमर्श किया।
जवाहर भवन सभागार आपसी प्रेम सौहार्द गंगा जमुनी तहज़ीब का गवाह बना जहाॅ एक ओर मुस्लिम धर्मगुरू मुफ्ती जाहिद और हाजी सफुआ पहलवान ने खुदा से कोविड-19 से देश और दुनिया को बचाने की दुआ पढ़ी तो वही हिन्दु धर्म गुरू आचार्य ब्रजेश शास्त्री और मंहत कौशल नाथ ने धार्मिक स्लोक पढ़ते हुये कोविड-19 की पराजय के लिये भगवान से प्रार्थन की
कौशल नाथ ने कहा कि बकरीद और रक्षा बंधन पर मंदिर पुजारियों व प्रबंधन समितियों द्वारा नगर निगम सम्बन्धी शिकायतों पर त्वरित एक्शन लेने की बात कही।
आचार्य ब्रजेश शास्त्री ने कहा कि लाॅक डाउन और कोविड-19 के संकमण को रोकने के लिये नगर निगम के काम सराहनीय है और पूरी उम्मीद इस वैश्विक महामारी में नगर निगम आगामी त्यौहारों पर उम्दा इंतेजाम करायेगा।
मुफ्ती जाहिद ने कहा शासन की निर्धारित गाइड लाइन के अनुसार ही कुर्बानी की जाये 5 लोग से ज्यादा एकत्रित न हो कुर्बानी के जज्बें को समझे।
हाजी सफुआ पहलवान ने कहा कि तीन दिन चलने वाली कुर्बानी के लिये अपशिष्ठों को सड़क गली मोहल्ले में न फेंके।
नगर आयुक्त ने नगर निगम इंतिजामों के सम्बन्ध में बताया कि बकरीद पर 2080 सफाई कर्मचारियों की 80 टीमें, 04 जोनल अधिकारी 04 सह जोनल अधिकारी सहित 35 अधिकारी 450 सामान्य कर्मचारियों सहित 200 नाला गैंग कर्मचारियों की टीमों को थाना वाइज तैनात किया गया है। इसके साथ-साथ बकरीद, सावन के अंतिम सोमवार व रक्षाबंधन को देखते हुये नगर निगम द्वारा धार्मिक गुरूओं के दिशा निर्देशन में तीन दिवसीय विशेष सफाई अभियान नगर में चलायेगा। उन्होनें कहा कि नगर निगम के नामित सभी अधिकारियो और कर्मचारियों को बकरीद और रक्षाबंधन पर पूरी तरह मुस्तैद रहने की सख्त हिदायत दी गयी है
नगर आयुक्त ने कहा विषम परिस्थितियों में भी नगर निगम का प्रयास शहरवासियों को बेहतर से बेहतर जन सुविधायें उपलब्ध कराने का आगामी त्यौहारों पर रहेगा