दिल्लीराष्ट्रीय

एमसीडी के वास्ते भाजपा के “पंच” परमेश्वर के सहारे…

एमसीडी के वास्ते भाजपा के “पंच” परमेश्वर के सहारे…
– योगेश भारद्वाज
नई दिल्ली : भले ही अभी तक दिल्ली निगम चुनावों को लेकर किसी भी तारीख का ऐलान ना हुआ हो। लेकिन अब भाजपा के पंच इसी साल दिसंबर तक निगम चुनावो के होने का संकेत दे रहे हैं। 2017 के चुनावों में भी इसी पंच परमेश्वर सम्मेलन को निगम चुनावों से ठीक पहले किया गया था। और इस बार भी ऐसा ही हो रहा है। इस बार फिर भाजपा के पंच चौथी बार निगम में जीत की जी तोड़ कोशिस में है। तो वही इस बार आम आदमी पार्टी ने भी निगम में अपनी जीत का दावा ठोका है। भले ही हार जीत का फैसला जनता ही करेगी लेकिन राजनैतिक दल अपनी तैयारी में कोई कसर नही छोड़ना चाहते है। इसके लिए जहाँ आम आदमी पार्टी जनता के घर घर जा रही है। तो वही भाजपा भी पंच परमेश्वर की ताकत के साथ इसका इशारा कर चुकी है। लेकिन रेफरी चुनाव आयोग है वो कब चुनावों की सीटी बजाता है इसी का इंतज़ार सभी को बाकी है। जवकि
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बहुत जल्द दिल्ली नगर निगम के चुनाव होने वाले हैं आशंका जताई जा रही है कि दिसंबर के अंत तक दिल्ली एमसीडी के चुनाव होंगे उसके पहले भारतीय जनता पार्टी ने यह पंच परमेश्वर सम्मेलन का आयोजन कर एक तीर से कई शिकार करने की कोशिश की है। एक तो पार्टी ये सम्मेलन करके सबसे निचले स्तर तक कार्यकर्ताओं को यह संदेश पहुंचाना चाहती है कि अब एमसीडी चुनाव के लिए कमर कस लेनी है। दूसरा एक प्रकार से यह शक्ति प्रदर्शन भी होगा।

Related posts

शास्त्री नगर एल टू के रेहड़ी पटरी वालो के लिए निगम पार्षद बबिता शर्मा ने उपलब्ध कराए 5 खम्भे और 15 लाइट

Tiger Command

उत्‍तर रेलवे ने कांगड़ा घाटी में नैरोगेज हैरिटेज रेल लाइन पर रेल सेवाएं बहाल करने की योजना बनाई

Tiger Command

शास्त्री नगर में L-233 के अवैध मकान की जे ई ने रिश्वत के दम पर दी गलत रिपोर्ट, जे ई को नज़र नहीं आया पार्किंग चलता ऑफिस, 5 मंजिल भी नहीं दिखी

Tiger Command

Leave a Comment