अपराधदिल्ली

नए जे ई के आते ही शास्त्री में अवैध निर्माणों में तेजी

नए जे ई के आते ही शास्त्री में अवैध निर्माणों में तेजी
– नए जे ई बिल्डिंग के आते है अवैध निर्माणों की रिश्वत के रेटो में इज़ाफ़ा,प्राइवेट बेलदार के साथ सरकारी बेलदार वसूली में व्यस्त
– टाइगर कमांड
दिल्ली : सिटी सदर पहाड़गंज जोन में अभी पिछले हफ्ते ही बिल्डिंग विभाग में तैनात यहाँ के जे ई को ट्रांसफर किया गया था। अब नए जे ई आये है जिनका प्रमोशन भी जल्दी होना है। लेकिन शास्त्री नगर में जमकर हो रहे अवैध निर्माणों की छाया उनके प्रमोशन पर ना आ जाये इसका उनको ख्याल रखना होगा। क्योंकि यहाँ तो बिल्डिंग विभाग के सरकारी बेलदार के साथ बाकायदा एक प्राइवेट बेलदार राजेश नाम का भी जमकर अवैध निर्माणों से वसूली कर रहा है। जिससे शास्त्री नगर में घटिया निर्माण सामग्री के साथ निगम की जमीनों पर कब्जा करके बहुमंजिला फ्लैट बनाये जा रहे है। आपको बता दे कि आखिर इन बिल्डिंगों से अवैध वसूली होती कैसे है। दरसल इन अवैध बिल्डिंगों से अवैध वसूली का असली किरदार तो बेलदार निभाते है। जो कि लंबे समय तक टीके होते है। मतलब केवल निगम जनता को दिखाने के लिए सिर्फ आई वॉश का काम करता है। बरहाल अब यह अवैध उगाही इतनी जबरदस्त है जे ई के पास इन अवैध निर्माणों की अवैध वसूली पहुचाने के लिए प्राइवेट बेलदार तक रखने पड रहे है।
इसके लिए अब बाकायदा सरकारी बेलदार राकेश के साथ प्राइवेट बेलदार राजेश को इन अवैध वसूली का जिम्मा दिया हुआ है। जो शास्त्री नगर में बन रहे अवैध निर्माणों से वसूली कर हिस्से के अनुसार माल ऊपर जे ई के द्वारा पहुँचा रहे है। जिससे शास्त्री नगर में अवैध निर्माणों की गंगा जमुना बह रही है।

Related posts

दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों के ऑडिट में मिली बड़ी गड़बड़ी, ‘आप’ सरकार डीयू के कॉलेजों के शिक्षकों का साथ है : सिसोदिया

Tiger Command

शास्त्री नगर में L-233 के अवैध मकान की जे ई ने रिश्वत के दम पर दी गलत रिपोर्ट, जे ई को नज़र नहीं आया पार्किंग चलता ऑफिस, 5 मंजिल भी नहीं दिखी

Tiger Command

जेपी नड्डा जी का कार्यकाल बढ़ाएं जाना पार्टी के लिए हितकारी : इमतियाज अहमद

Tiger Command

Leave a Comment