दिल्ली पुलिस का रिश्वतखोर हवलदार गिरफ्तार,20 हजार मांगे,
100 नंबर पर फोन करने पर धमकाया
इंद्र वशिष्ठ
नई दिल्ली : सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के एक हवलदार समेत दो लोगों को रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किया है।
सीबीआई प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया कि गांधी नगर थाने की सीलमपुर पुलिस चौकी के हवलदार अमित मलिक और उसके साथी दीपक को गिरफ्तार किया गया है।
नानक बस्ती में संजय की कचौड़ी समोसे की दुकान है। संजय ने सीबीआई को दी शिकायत में बताया कि 9 सितंबर को उसके पिता का पड़ोसी से झगड़ा हो गया था। पड़ोसी ने उसके पिता को थप्पड़ मार दिया। संजय ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दे दी।
100 नंबर पर फोन क्यों किया-
संजय का आरोप है कि बीट अफसर हवलदार अमित मलिक वहां आया। हवलदार अमित मलिक ने उसे धमकाया कि, तुमने 100 नंबर पर कॉल कैसे कर दी। हवलदार अमित मलिक दुकान से उनका गैस चूल्हा/भट्टी और सिलेंडर उठा लकर सीलमपुर पुलिस चौकी ले गया। दूसरे हवलदार नीरज राणा ने उनका पड़ोसी के साथ समझौता करा दिया।
बीस हजार मांगे-
संजय का आरोप है कि बीट अफसर हवलदार अमित मलिक और हवलदार नीरज राणा ने भट्टी और सिलेंडर वापस करने के एवज में उससे बीस हजार रुपए रिश्वत मांगी। पुलिसकर्मियों ने धमकी दी कि, रिश्वत नहीं दोगे तो तुम्हारी दुकान नहीं चलने देंगे, तुम्हारे खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर देंगे।
आरोप सही पाए-
सीबीआई ने संजय की शिकायत में लगाए आरोपों को वैरीफाई किया।
इसके बाद सीबीआई ने हवलदार अमित मलिक और हवलदार नीरज राणा के खिलाफ मामला दर्ज कर जाल बिछाया।
हवलदारों के लिए संजय से दस हजार रुपए रिश्वत लेते हुए दुकानदार दीपक को गिरफ्तार किया गया। उसके बाद हवलदार अमित मलिक को गिरफ्तार किया गया।
एसीपी ने 15 लाख मांगे-
सीबीआई ने 31अगस्त को बाहरी उत्तरी जिले के बवाना थाना स्थित नारकोटिक्स विभाग में तैनात एसीपी बृज पाल के खिलाफ 15 लाख रुपए रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया है। इस मामले में एएसआई दुष्यंत गौतम को सात लाख 89 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।