अपराधदिल्ली

गुंडे मूलचंद की फिर बेशर्मी फिर किया अवैध अतिक्रमण,थाने में बचाने आये भाजपा नेताओं की शह पर इस बार राम मंदिर पर किया अतिक्रमण

गुंडे मूलचंद की फिर बेशर्मी फिर किया अवैध अतिक्रमण,थाने में बचाने आये भाजपा नेताओं की शह पर इस बार राम मंदिर पर किया अतिक्रमण
– टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : थाना सराय रोहिल्ला में अपने बेटे और एक फर्जी अपटूडेट के संपादक के साथ नामदर्ज गुंडे मूलचंद ने फिर बेशर्मी दिखाते हुए जनता की सड़क पर अवैध पक्का अतिक्रमण कर लिया है। इस बार उसने एल ब्लॉक के राम मंदिर को निशाना बनाया है। उसने भाजपा के कुछ नेताओं की शह पर मंदिर के चारो और अतिक्रमण किया है।
गौरतलब है कि एल टू ब्लॉक में पार्क साइड की 4 गलियों पर यहाँ के एक टैंट माफिया ने अवैध रूप से अपने टैंट का सामान रखकर वर्षो से कब्जा किया हुआ था। जिससे नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों का हनन हो रहा था। जब यहाँ से एक राष्ट्रवादी, निष्पक्ष और निडर अखबार ने इसकी असलियत छापी तो निगम प्रशासन हरकत में आया और 4 ट्रक भरकर इस टैंट माफिया का सामान जब्त कर लिया। इस से बौखला कर इस टैंट माफिया ने यहाँ के दो भाजपा छुट्टभेया नेताओं और एक दलाल और फर्जी अपटूडेट के संपादक के दिशा निर्देश पर इसका भंडा फोड़ करने वाले वरिष्ठ पत्रकार पर जानलेवा हमला कर दिया। लेकिन थाने और छुट्टभेया नेताओं के गुमान में रहने वाले इस माफिया पर एफआईआर धारा 325 में दर्ज हो गयी। जबकि इसके फ़ोन की सीडीआर भी पुलिस निकलवायेगी यदि सीडीआर के अनुरूप पुलिस ने इस आपराधिक संगठित गिरोह के अन्य गुंडों के नाम दर्ज नही किये तो यह तय है कि इनके नाम कोर्ट के द्वारा निश्चित ही दर्ज होंगे जिसमे दो छुट्टभेया नेताओं के भी शामिल होने की पूरी उम्मीद है। बरहाल आपको बता दे कि इस गुंडे और इसके संगठित गिरोह की बेशर्मी के द्वारा इस बार भगवान राम का मंदिर अवैध अतिक्रमण से घेरा गया है। निगम प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए। आखिर यह जनता के हितों का सवाल है।

Related posts

डीटीसी हुई डिजिटल,ऑनलाइन डीटीसी बस पास की डिजिटल डिलीवरी सुविधा’ का उद्घाटन

Tiger Command

कोरोना के चलते दिल्ली से लेकर मुम्बई के श्मशान घाटों पर लकड़ी के रेट बड़े, कट रही लोंगो की जेब

Tiger Command

दिल्ली को नहीं बनने देगे ‘शराब की राजधानी’ : भाजपा

Tiger Command

Leave a Comment