अपराधदिल्ली

एसडीएम कोतवाली की क्या मजबूरी, एक साल से नही की अवैध बोरबेल पर कोई कार्यवाही? शिकायतकर्ता एन जी टी जाने की तैयारी में

एसडीएम कोतवाली की क्या मजबूरी, एक साल से नही की अवैध बोरबेल पर कोई कार्यवाही? शिकायतकर्ता एन जी टी जाने की तैयारी में
– टाइगर कमांड
दिल्ली : दिल्ली सरकार के अधिकारी कितने लापरवाह है। इसका अंदाजा एसडीएम कोतवाली के गैरजिम्मेदाराना रवैये से लगाया जा सकता है। एसडीएम कोतवाली को शिकायतकर्ता ने एक साल पहले शास्त्री नगर के एल 233 में अवैध बोरिंग की शिकायत जल बोर्ड के मार्फ़त दी गयी थी। जिसमे जल बोर्ड ने इस पते पर अवैध बोरिंग की पुष्टि कर दी थी। लेकिन एसडीएम कोतवाली के पास यह फ़ाइल पिछले एक साल से धूल फांक रही है। जबकि शिकायतकर्ता इस मामले को जिला विकास समिति में भेज चुका था। जहाँ एसडीएम को इस पर कार्यवाही के आदेश मिले थे। लेकिन एसडीएम कोतवाली की पता नही क्या मजबूरी है कि वो इस अवैध बोरिंग को सील कर मुक़द्दमा कायम करना ही नही चाहते। जबकि शिकायतकर्ता ने इस पर सीलिंग के साथ दोषी पानी चोर पर मुकद्दमा कायम करने की भी मांग विभिन्न धारा में की थी। इस अवैध बोरिंग से एल ब्लॉक में भूजल स्तर काफी गिर गया है। बरहाल अब शिकायतकर्ता ने बताया है। कि यदि एसडीएम कोतवाली अपने कर्तव्य का निर्वाह नही करते है। तो यह मामला अब वो एनजीटी में ले जाकर दोषी के साथ सम्बंधित अधिकारियों को पार्टी बनाएगा।

Related posts

शास्त्री नगर में इस बार कांग्रेस किस पर खेलेगी दांव

Tiger Command

पीवीआर विकासपुरी में सरेआम पीते है लोग शराब पुलिस का नहीं है कोई डर

Tiger Command

Jual Oram takes charge as Union Minister for Tribal Affairs

Tiger Command

Leave a Comment