अपराधदिल्ली

अब दिल्ली पुलिस हटाएगी अतिक्रमण, पुलिस आयुक्त ने थानाध्यक्ष व डीसीपी से मांगा एक्शन प्लान

अब दिल्ली पुलिस हटाएगी अतिक्रमण, पुलिस आयुक्त ने थानाध्यक्ष व डीसीपी से मांगा एक्शन प्लान
– थाना सराय रोहिल्ला अंतर्गत वैष्णो मंदिर कालिदास मार्ग से कब हटेगा अतिक्रमण, फूलवाले सहित कई लोगो का फुटपाथ पर अवैध कब्जा
– टाइगर कमांड
दिल्ली : यदि दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर के आदेशों को इलाका पुलिस द्वारा अमल में लाया गया तो अब एमसीडी के अलावा दिल्ली पुलिस भी आपके इलाके से अतिक्रमण हटा सकती है। जिसके चलते कब कालिदास मार्ग स्थित माता वैष्णो मंदिर गुलाबी बाग़ पर लगने वाला जाम और शास्त्री नगर मेट्रो पर लगने वाले जाम से जनता को निजात मिल सकती है।दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने सभी जिला डीसीपी व थानाध्यक्षों से फुटपाथ व सड़क से अतिक्रमण हटाने के लिए एक्शन प्लान मांगा है। पुलिस आयुक्त ने तीन महीने में अतिक्रमण को हटाने के आदेश दिए गए हैं। दिल्ली पुलिस आयुक्त ने सोमवार को इसकी जानकारी दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को दे दी है। इसे दिल्ली पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताया जा रहा है। बरहाल अब देखना यह है कि थाना सराय रोहिल्ला पुलिस कमिश्नर के इस आदेश पर शास्त्री नगर मेट्रो सर्विस लेन, सब्जी मार्केट, सहित कालिदास मार्ग माता वैष्णो देवी मंदिर से फुटपाथों पर किये गए अवैध अतिक्रमण कब हटाती है। यहाँ टी बी अस्पताल के बाहर एक फूलवाले ने तो बाकायदा पक्का अतिक्रमण करके पुलिस को चुनौती देते हुए बीच सड़क पर खम्बा गाड़कर अपना डिस्प्ले बोर्ड तक लगा रखा है। जबकि इस रास्ते से पुलिस के कई अला अधिकारियों की गाड़ी गुजरती है।

Related posts

क्षेत्र में बढ रही चोरी की घटनाओं को लेकर पंकज राणा मिले SHO सराय रोहिल्ला से

Tiger Command

सदर विधायक सोमदत्त ने दी क्षेत्रवासियों को होली की शुभकामनाएं

Tiger Command

दूसरे हरी बल्लभ शर्मा क्रिकेट में दिल्ली क्रिकेट हब सेमीफ़ाइनल में

Tiger Command

Leave a Comment