दिल्ली

शास्त्री नगर में जुड़ सकते है इंद्रलोक,सराय बस्ती और सुभद्रा कॉलोनी के बूथ

शास्त्री नगर में जुड़ सकते है इंद्रलोक,सराय बस्ती और सुभद्रा कॉलोनी के बूथ
– टाइगर कमांड
दिल्ली : नए परिसीमन के बाद राज्य निर्वाचन आयोग की लिस्ट अगले कुछ दिनों में ही मीडिया में आ जायेगी। लेकिन इसको लेकर सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है। कि शास्त्री नगर वार्ड अपने पुराने स्वरूप में वापिस आ सकता है। सूत्रों की माने तो शास्त्री नगर वार्ड की संख्या भी बदल जाएगी और इसमे इंद्रलोक,सराय बस्ती सहित सुभद्रा कॉलोनी के बूथ भी जुड़ जाएंगे। साथ ही इन क्षेत्रों के बूथ जुड़ने के बाद शास्त्री नगर वार्ड की पोलिंग भी बड़ जाएगी। वर्तमान में शास्त्री नगर वार्ड की जनसंख्या लगभग 58 हज़ार के आसपास है। जिसमे से इस बार नए वोटरों की संख्या का इजाफा 19 फीसदी हुआ है। बरहाल शास्त्री नगर वार्ड के परिसीमन होने के बाद यह के नेताओं के साथ इंद्रलोक,आनंद पर्वत और सुभद्रा कॉलोनी के नेताओं में भी बेचैनी बड़ जाएगी। सूत्रों की खबर पर यकीन करें तो अन्य वार्डो के नेताओं के दल बदलने की भी प्रबल संभावना जताई जा रही है।

Related posts

दिल्ली में फ्री कोविड वैक्सीन शुरु होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

Tiger Command

Jual Oram takes charge as Union Minister for Tribal Affairs

Tiger Command

निगम पार्षद बबीता शर्मा के कार्यालय पर 10 दिनों तक वितरित होगे शाल,विधायक और निगम पार्षद ने नववर्ष पर की शुरुआत

Tiger Command

Leave a Comment