अपराध

पीवीआर विकासपुरी में सरेआम पीते है लोग शराब पुलिस का नहीं है कोई डर

पीवीआर विकासपुरी मै शरेआम पीते है लोग शराब पुलिस का नहीं है कोई डर
 (टाइगर कमांड संजीव ठाकुर) सुबह जैसे ही शराब के ठेके खुलते है पीवीआर विकासपुरी मै लोग शराब और बीयर की बोतले ले कर आसपास की दुकान पर साफ तोर पर शराब पीते हुए देखे जाते है, कोरोना काल मै इनको ना तो करोना का डर है और ना अपनी और आपने परिवार की ज़िन्दगी, आसपास के दूकानदारो से यह खाने और पीने का सामान लेते है इसलिए वह भी इन्हे कुछ नहीं कहते, हमने यहाँ की कुछ वीडियो बना कर ट्विटर के मध्यम से डी सी पी वेस्ट के ध्यान में लायी लकिन 3. बार टैग करने के बाद भी उन्होंने इस पर कोई ऐक्शन नहीं हुआ। पीवीआर में कोई पुलिस कर्मी दिखाई नहीं देता जोकी चिंताजनक है

Related posts

खबर का असर : MCD ने हटाया दिल्ली का सबसे बड़ा अतिक्रमण, लोगो ने की अधिकारियों की तारीफ

Tiger Command

पंजाबी बाग के ट्रांसपोर्ट नगर की झुग्गियों में आग, दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई

Tiger Command

भाजपा नेता के बिल्डर साले ललित गोयल को ईडी ने किया गिरफ्तार

Tiger Command

Leave a Comment