अपराध

पीवीआर विकासपुरी में सरेआम पीते है लोग शराब पुलिस का नहीं है कोई डर

पीवीआर विकासपुरी मै शरेआम पीते है लोग शराब पुलिस का नहीं है कोई डर
 (टाइगर कमांड संजीव ठाकुर) सुबह जैसे ही शराब के ठेके खुलते है पीवीआर विकासपुरी मै लोग शराब और बीयर की बोतले ले कर आसपास की दुकान पर साफ तोर पर शराब पीते हुए देखे जाते है, कोरोना काल मै इनको ना तो करोना का डर है और ना अपनी और आपने परिवार की ज़िन्दगी, आसपास के दूकानदारो से यह खाने और पीने का सामान लेते है इसलिए वह भी इन्हे कुछ नहीं कहते, हमने यहाँ की कुछ वीडियो बना कर ट्विटर के मध्यम से डी सी पी वेस्ट के ध्यान में लायी लकिन 3. बार टैग करने के बाद भी उन्होंने इस पर कोई ऐक्शन नहीं हुआ। पीवीआर में कोई पुलिस कर्मी दिखाई नहीं देता जोकी चिंताजनक है

Related posts

नीमड़ी गांव कमेटी को बदनाम कर रहा कथित फर्जी पत्रकार,चुनाव समिति पर ही लगा दिए आरोप

Tiger Command

राममंदिर पर कुछ लोग फैला रहे है नफरत यह कोर्ट कि अवमानना है, मुक़दमा दर्ज किया जाए

Tiger Command

शास्त्री नगर में भाजपा की आड़ में किया गया पाखंड, अवैध बिल्डिंग को बचाने के लिए पाखण्डी धरने का अंत

Tiger Command

Leave a Comment