पीवीआर विकासपुरी मै शरेआम पीते है लोग शराब पुलिस का नहीं है कोई डर
(टाइगर कमांड संजीव ठाकुर) सुबह जैसे ही शराब के ठेके खुलते है पीवीआर विकासपुरी मै लोग शराब और बीयर की बोतले ले कर आसपास की दुकान पर साफ तोर पर शराब पीते हुए देखे जाते है, कोरोना काल मै इनको ना तो करोना का डर है और ना अपनी और आपने परिवार की ज़िन्दगी, आसपास के दूकानदारो से यह खाने और पीने का सामान लेते है इसलिए वह भी इन्हे कुछ नहीं कहते, हमने यहाँ की कुछ वीडियो बना कर ट्विटर के मध्यम से डी सी पी वेस्ट के ध्यान में लायी लकिन 3. बार टैग करने के बाद भी उन्होंने इस पर कोई ऐक्शन नहीं हुआ। पीवीआर में कोई पुलिस कर्मी दिखाई नहीं देता जोकी चिंताजनक है