शास्त्री नगर के मेट्रो सर्विस लेन और सब्जी मंडी पर दुकानों और शोरूम के पक्के स्थायी अतिक्रमण, कब जागेगा सिटी पहाड़गंज जोन
– अंडे वाले कथित पत्रकार का पूरे फुटपाथ पर स्थायी अतिक्रमण और कब्जा
टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : जब दिल्ली से तीनों नगर निगमो ने एक साथ मिलकर स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण हटाने की कसम खा ली हो तो ऐसे में सिटी पहाड़गंज जोन के शास्त्री नगर से अवैध अतिक्रमण कब हटेगा? जब पूरी दिल्ली में अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चल रहा हो तो ऐसे में सिटी पहाड़गंज जोन अभी तक सोए हुए ही है। इस जोन में भी सबसे ज्यादा अवैध अतिक्रमण है यही नही यहाँ शास्त्री नगर में तो बकायदा मेट्रो सर्विस लेन पर दुकानदारों और दुपहिया वाहन विक्रय करने वाले शोरूम वालो ने तय पहके स्थायी रैम्प निकाल कर निगम की जमीनों पर कब्ज़ा किये हुए है। जिससे यहाँ पूरे पूरे दिन जाम लगा रहता है। इन लोगो ने पूरे सर्विस लेन को ही अपना शोरूम बना लिया है। जबकि मेट्रो से सब्जी मंडी नीमड़ी धर्मशाला जाने वाले रोड का भी यही हाल है। यहाँ तो हद ही हो गयी है यहाँ एक अंडे और रोल वाले ने तो पूरे फुटपाथ पर ही कब्जा किया हुआ है। जिससे इस रोड पर लोगो का निकलना मुहाल हो गया है। सबसे ज्यादा परेशानी इस रोड पर शाम को 6 बजे से आती है जब ये अंडे रोल वाला जिसको काका फ़ूड भी कहते है। अपना रेस्टोरेंट फुटपाथ पर लगा लेता है। बताया गया है कि इसकी बाकयदा पुलिस ,निगम और एल आई से नज़राना बंधा हुआ है। साथ ही यह एक फर्जी अप टू डेट कथित अखबार का अपने आप को मुख्य संवाददाता बोलता है। जिसका रौब ये गांठता फिरता है। लेकिन हालत यह है कि अब इस रोड पर लोगो का निकलना बहुत मुश्किल हो चला है। अब देखना यह है कि निगम कब नींद से जागता है।