दिल्लीविज्ञान

बल्लीमारान और सदर बाजार के लोग आसानी से पार कर सकेंगे रेलवे यार्ड,बनेगा फुट-ओवर-ब्रिज

बल्लीमारान और सदर बाजार के लोग आसानी से पार कर सकेंगे रेलवे यार्ड,बनेगा फुट-ओवर-ब्रिज
– टाइगर कमांड

नई दिल्ली : उत्‍तर रेलवे नई दिल्‍ली क्षेत्र में सुधार योजना तथा ढॉंचागत उन्‍नयन कार्य के अंतर्गत कुतुब रोड तथा श्रद्धानंद मार्ग के बीच नई दिल्‍ली यार्ड पार करने के लिए एक नया फुट-ओवर-ब्रिज बनायेगी । यह फुट-ओवर-ब्रिज कुल रुपये 15.41 करोड़ की लागत पर बनाया जायेगा । आवश्‍यक अनुपालन प्रक्रिया अपनाने के पश्‍चात इस कार्य के लिए टेंडर आमंत्रित किया जायेगा ।
कुतुब रोड तथा श्रद्धानंद मार्ग के बीच नई दिल्‍ली यार्ड पार करने के लिए एक नया फुट-ओवर-ब्रिज बन जाने के पश्‍चात जन साधारण नई दिल्‍ली अथवा सदर बाजार जाये बिना सीधे ही इस FOB के द्वारा नई दिल्‍ली स्‍टेशन यार्ड को सुरक्षित व सुविधाजनक रूप से पार कर सकेंगे । यह FOB बल्‍लीमारान दिल्‍ली छोर की ओर जोड़ेगा तथा इसके बन जाने के पश्‍चात सदर बाजार तथा श्रद्धानंद मार्ग रेलवे लाइन के दोनो ओर रहने वाले निवासी लाभांवित होंगे तथा उन्‍हें एक शार्ट कट रास्‍ता उपलब्‍ध हो जायेगा ।

Related posts

देश में लॉक डाउन लगे पर अभाव में लोग न मरें – डॉ आसिफ

Tiger Command

दिल्ली के 1 दर्जन इलाक़ों में कल नही रहेगा पानी,  जान लें अपने मुहल्ले की लिस्ट

Tiger Command

उल्टा चोर कोतवाल को डांटे.. खुद के पार्किंग ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे, कुतर्क दिल्ली सरकार के कैमरों का

Tiger Command

Leave a Comment