दिल्ली

के.जी ढांडा पाणी ने मास्क व काढ़ा बांटकर लोगों को किया जागरूक

ढांडा पाणी ने मास्क व काढ़ा बांटकर लोगों को किया जागरूक
भारतीय जनता पार्टी साउथ इंडियन सेल दिल्ली प्रदेश के सह संयोजक के.जी ढांडा पाणी ने मास्क व काढ़ा बांटकर लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर के.जी ढांडा पाणी के साथ कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर के.जी ढांडा पाणी ने बताया कि पूरे दिल्ली प्रदेश में मैं जागरूकता अभियान चला रहा हूं।के.जी ढांडा पाणी ने सभी दिल्ली प्रदेशवासियों से अपील कि है हम सभी को कोरोना वायरस से घबराने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि सर्तक रहने की आवश्यकता है।हम सतर्क रह कर भी इस वायरस से बच सकते हैं।के.जी ढांडा पाणी ने दिल्ली प्रदेश वासियों से कहा कि जब भी हम घर से बाहर निकलते हैं तो मुंह पर मास्क अवश्य ही लगा कर निकले और भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से बचे। इस मौके पर कई गणमान्य लोगों ने के.जी ढांडा पाणी के आगे अपने अपने विचार रखे।

Related posts

पोस्टर लगाकर दीवारों को बदरंग किया तो लगेगा पांच हजार रुपये जुर्माना, शास्त्री नगर  होर्डिंग और पोस्टरों से बदरंग

Tiger Command

शास्त्री नगर वार्ड से कांग्रेस के आनंद शर्मा प्रबल दावेदार बनकर उभरे

Tiger Command

भारतीय भाषाओं का प्रभुत्व बढ़ेगा तो हिंदी स्वत: मुकुट शिरोमणि बनेगी : रूपाला

Tiger Command

Leave a Comment