दिल्लीस्वास्थ्य

सदर विधायक सोमदत्त के कार्यालय पर जल बोर्ड का लगेगा दो दिवसीय कैम्प

सदर विधायक सोमदत्त के कार्यालय पर जल बोर्ड का लगेगा दो दिवसीय कैम्प
टाइगर कमांड
दिल्ली : शास्त्री नगर और सदर विधानसभा की जनता की सुविधा के लिए पानी बिलों में सुधार,बिल समस्या और अन्य प्रकार की समस्यों के निराकरण के लिए दिल्ली जल बोर्ड का दो दिवसीय कैम्प सदर विधायक सोमदत्त के कार्यालय पर आयोजित किया जाएगा।
गुरुवार 19 मई और शुक्रवार 20 मई को यह कैम्प लगेगा इस कैम्प में स्थानीय जनता अपने पानी के बिलों की समस्यों के निराकरण के लिए इस कैम्प का लाभ उठा सकती है।

Related posts

दिल्ली में 3 महीने से आँगनबाड़ी कर्मियों को नही मिला मानदेय,मार्च के बाद भी मानदेय के लाले

Tiger Command

शास्त्री नगर भाजपा मंडल बना कमंडल, शराब घोटाले को लेकर प्रदर्शन में सिर्फ 10 लोग

Tiger Command

सदर विधायक सोमदत्त ने इंद्रलोक मेट्रो पर बांटे मास्क

Tiger Command

Leave a Comment