अंतरराष्ट्रीय

सावधान!कोरोना फिर आ रहा है,चीन में लॉकडाउन, भारत मे सतर्कता की जरूरत

सावधान!कोरोना फिर आ रहा है,चीन में लॉकडाउन, भारत मे सतर्कता की जरूरत
– योगेश भारद्वाज
नई दिल्ली : भले ही हम सभी चुनावों में घिरे रहे लेकिन इन अलग वो खतरा फिर आ रहा है। जिसका डर हम सभी को है, वो है कोरोना!जी हां कोरोना फिर आ रहा है यकीन नही है तो चीन के अखबार की खबर देख लीजिए चीन के सरकारी समाचार पत्र चाइना डेली के मुताबिक शंघाई में लोकल प्रशासन ने स्कूल-पार्क बंद कर दिए हैं, तो बीजिंग में स्कूलों और आबादी वाले इलाकों में बाहरी लोगों के आने पर रोक लगा दी गई है. अन्य इलाकों में आने वालों के लिए भी बीजिंग के प्रशासन ने कोविड टेस्ट अनिवार्य कर दिया है। चीन के जिन शहरों में कोरोना के केस सामने आ रहे हैं, उनमें बीजिंग, तियानजिन, शंघाई और चोंगकिंग जैसे देश के बड़े शहर भी शामिल हैं. चीन के सरकारी समाचार पत्र चाइना डेली के मुताबिक शंघाई में लोकल प्रशासन ने स्कूल-पार्क बंद कर दिए हैं, तो बीजिंग में स्कूलों और आबादी वाले इलाकों में बाहरी लोगों के आने पर रोक लगा दी गई है. अन्य इलाकों में आने वालों के लिए भी बीजिंग के प्रशासन ने कोविड टेस्ट अनिवार्य कर दिया है। भारत में रविवार को कोरोना के 4,194 नए मामले सामने आए। भारत के इस आंकड़े के सामने चीन में एक दिन में सामने आई कोरोना मरीजों की संख्या काफी कम है. रविवार को राजधानी बीजिंग में तो केवल 20 मामले ही सामने आए, लेकिन फिर भी सरकार ने पाबंदियां लगानी शुरू कर दीं. कई शहरों में तो पूर्ण लॉकडाउन भी लगा दिया गया है. आपको बतादें, चीन की सरकार ऐसा इसलिए कर रही है, क्योंकि वह कोरोना पर ‘ज़ीरो-कोविड पॉलिसी’ को फॉलो करती है. इसके तहत तब तक सख्ती बरतनी है, जब तक कोरोना के केसेस शून्य न हो जाएं।

Related posts

Govt lifts ban on 2 Malayalam news channels over Delhi riots coverage: Report

cradmin

पुलिस आयुक्त ने दिल्ली रोड क्रैश रिपोर्ट-2023 का किया विमोचन

Tiger Command

मोदी 21 जून को मैसूर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे

Tiger Command

Leave a Comment