रंगभरनी एकादशी पर द्वारिकाधीश मंदिर में उड़ा रंग गुलाल
संसू, हरदुआगंज : रंगभरनी एकादशी पर्व पर नगर के श्री द्वारिकाधीश मंदिर में भक्तों ने रंग-गुलाल की होली खेली। मंदिर के पुजारी अरूण पांडेय ने भगवान की पूजा अर्चना कर उत्सव का शुभारंभ कराया, बड़ी संख्या में जुटे भक्तों ने एक दूसरे को अबीर, गुलाल, लगाकर होली का आगाज किया। इस अवसर पर प्रह्लाद अग्रवाल, आकाश,अंकिता, गीता बंसल, आशा, ऊषा, योगिता, रंजू, विनीत अंकित, मधु, मयंक आदि उपस्तिथ थे