अलीगढ़

खूब बरसा रंग-गुलाल, हुरियारों ने जमकर खेली होली

खूब बरसा रंग-गुलाल, हुरियारों ने जमकर खेली होली
हरदुआगंज : होली के महापर्व पर नगर से गांव तक रंगों की बरसात हुई, विभिन्न संस्थानों में जमकर होली खेली गई।
होली पर्व पर तालानगरी का रसिक टावर अपार्टमें सतरंगी रंगों में डूबा रहा। होलिका दहन के बाद शुक्रवार को सुबह से ही यहां हर कोई मस्ती में नजर आया। संगीत के साथ रंगों की होली खेलने की तैयारी के बीच दिन के साथ ही मस्ती का दौर भी बढ़ता गया, उल्लासित महिला पुरुषों ने डीजे पर नृत्य के बीच एक दूसरे पर जमकर रंग गुलाल की बौछार की, रसिक टावर परिसर शाम तक रंगों से सराबोर रहा। इस अवसर पर राजेश कुमार मित्तल, बांके बिहार बंसल, बंटू सिंह, प्रेमप्रकाश मित्तल, हरीश मित्तल, वरुण शर्मा, सतेंद्र गुप्ता, अरविंद मित्तल, ऋषभ मित्तल, पुनीत पालीवाल, मुकेश पालीवाल, सुधीर वार्ष्णेय, सतीश मनुजा, रेखा मित्तल, आशा मित्तल, सुनीता मित्तल, नेहा शर्मा, प्रीती वार्ष्णेय,नेहा वार्ष्णेय, दीपिका शर्मा, स्वाति शर्मा, रेखा वार्ष्णेय, दीपिका सिंह बविता मित्तल, मोतीलाल वार्ष्णेय, प्रह्लाद अग्रवाल, प्रदीप सिंह दीपेंद्र सिंह, महावीर प्रसाद गोयल,प्रदीप सिंह, रसिक बिहारी,उमेश शर्मा, सचिन शर्मा, कैलाश चंद, अनिल अग्रवाल हिमांशु वार्ष्णेय आदि लोग मौजूद रहे।

Related posts

Man jailed for licking ice cream for social media stunt

cradmin

रोटरी उत्सव सप्ताह, निकली संयुक्त साइकिल रैली

Tiger Command

सिटी क्लब में हुआ अलीगढ़ के सुल्तान का सम्मान

Tiger Command

Leave a Comment