अंतरराष्ट्रीयअलीगढ़

PM यूक्रेन में अध्ययनरत मेडिकल विद्यार्थियों की सुरक्षा का लें जिम्मा

पीएम यूक्रेन में अध्ययनरत मेडिकल विद्यार्थियों की सुरक्षा का लें जिम्मा
*रूस के सैन्य हमले से चिंतित अभिभावकों ने मण्डलायुक्त- जिलाधिकारी के द्वारा भेजा वेदनापत्र
*कहा, मोदी जी लें विद्यार्थियों की जिम्मेदारी, जरूरत पर कराए एयर लिफ्ट
*अलीगढ़ से उठी आवाज़ से अन्य अभिभावकों का बड़ा मनोबल
अलीगढ़। यूरोपीय देश मे शामिल यूक्रेन व रूस युद्ध संकट में भारतीय मेडिकल छात्रों की सुरक्षा व एयर लिफ्ट कराने के गंभीर अंतराष्ट्रीय मुद्दे से चिंतित अलीगढ़ के अभिभावकों ने बुधवार को अपने प्रतिवेदन के माध्ययम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराया है।उन्होंने ,यूक्रेन में मेडिकल शिक्षा में अध्ययनरत अपने बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी पीएम से लेने की मांग कर, युद्ध की स्थिति से पूर्व उन्हें एयर लिफ्ट के द्वारा भारत बापिस बुलवाने की मांग की है।
बुधवार को देश के प्रधानमंत्री के नाम संबोधित प्रतिवेदन पत्र मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी अलीगढ़ को सौंपते हुए चिंतित अभिभावकों ने कहा कि यूक्रेन देश पर प्रस्तावित नाटो सदस्यता के विरूद्ध रूस देश द्वारा उसे चारों ओर से अपनी सेना द्वारा घेर कर ,यूक्रेन पर सैन्य हमला कर युद्ध छेड़ने की घोषणा से, सभी अभिभावक अपने मेडिकल अध्ययनरत बच्चों की सुरक्षा को लेकर अत्यंत चिंतित हैं।अलीगढ़ से करीब 50 बच्चे व देश से करीब 20 हजार से अधिक बच्चे वहां उच्च शिक्षा ले रहे हैं। कोविड 19 की वजह से भी उनकी शिक्षा पर भी खासा प्रभाव पड़ा था। वहीं, अब यूक्रेन में युद्ध के हालात पर वहां इंडियन एम्बेसी द्वारा भारतीय छात्रों को अचानक 15 फरवरी 22 में यूक्रेन छोड़ने की एडवाइजरी जारी करने से सभी स्थानीय अभिभावकों को गहरे पशोपेश में डाल दिया है। यूक्रेन में युद्ध के संकट की वजह से वहां से दिल्ली /भारत की वापसी की फ्लाइट का किराया भी डेढ़ लाख रुपयों तक प्रति यात्री बताया जा रहा है, (जबकि नॉर्मल समय में ये किराया 22-23 हजार होता है),अनेकों फ्लाइटों का कैंसिल होना भी बताया जा रहा है ! वर्तमान में फ्लाइट भी उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। ऐसे में यूक्रेन में फंसे देश के बच्चों की पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था करने की जिम्मेदारी लेने के साथ, आपातकालीन स्थिति में उनको भारत लाने के लिए ‘एयर लिफ्ट ‘ की व्यवस्था भारत सरकार के द्वारा कराया जाना अति आवश्यक है।
अभिभावकों का कहना था कि यूक्रेन में भारत की एम्बेसी से वहां अध्ययनरत बच्चे निरंतर संपर्क में हैं ,लेकिन एम्बेसी को भी बच्चों को निरंतर संरक्षण दिया जाना सादर अपेक्षित है।ताकि भ्रम की स्थिति न रहे।अतः उनकी पूर्ण सुरक्षा व भारत में वापिसी (युद्ध के हालात में) की व्यवस्था अविलम्ब करवाने की व्यवस्था करने का कष्ट करें । ज्ञापन देने वालो में पंकज धीरज ,डॉ विश्वामित्र आर्य, सैयद राशिद अहमद,आमोद कुमार उपाध्याय,काजल धीरज ,पुनीत अरोरा,मोरमुकुट यादव, आदि सहित अन्य अभिभावक ज्ञापन देते समय उपस्थित रहे। जिन्होंने मण्डलायुक्त गौरव दयाल व जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को अपना प्रतिवेदन देते हुए आधिकारिक रूप से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अधिकृत रूप से मेल भेज कर उक्त मांग पर आवश्यक कार्यवाही की मांग की।

Related posts

आईपीएल में सट्टे का बाज़ार गर्म,गली मोहल्लों में भी लग रहे सट्टे,सट्टेबाजों ने बदला तरीका

Tiger Command

रोटरी क्लब अलीगढ़ फ्रेंड्स ने मनाया चार्टर इंस्टॉलेशन फंक्शन, विनीत शर्मा व विकास महेश्वरी को अध्यक्ष और सचिव चुना गया

Tiger Command

शुक्रवार (19 मई)को ओलीवुड आएगी फिल्म ओहाम की स्टार कास्ट

Tiger Command

Leave a Comment