दिल्ली

अपनी ही सरकार और सांसद की पोल खोली भाजपा के जिला मंत्री मनोज जिंदल ने,DDA पार्क की गंदगी पर लगाया मज़मा

अपनी ही सरकार की पोल खोली भाजपा के जिला मंत्री मनोज जिंदल ने,DDA पार्क की गंदगी पर लगाया मज़मा
टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : सिसायत भी क्या चीज़ है इसको काबू करने के लिए बहुत धैर्य की जरूरत होती है। लेकिन जब गली के कुछ छुटभैया नेता दिन में सपने देखने लगे तो उनको यह भी पता लगता कि वो सिसायत करते करते अपनी ही पार्टी की पोल खोलते नज़र आ जाते है। ऐसा ही एक मामला शास्त्री नगर वार्ड 79 में देखने को मिला जहाँ भाजपा के जिला मंत्री एक किराए के यू ट्यूबर को लेकर DDA ऐसे पार्क के उस कोने में पहुचे जहाँ सदियों से कूडा डालता आ रहा है। यह जगह चरखी वाले पार्क के पास है जहाँ नजफगढ़ का नाला बहता है इसके किनारे पर सदियों से कूड़ा डलता रहा है। जिसकी शिकायत स्थानीय नागरिकों ने सैकड़ो बार DDA से की है। लेकिन इसका निदान नही हुआ। अब सिसायत की जरा सी भी समझ ना रखने वाले ये भाजपा के जिला मंत्री मनोज जिंदल किसी बे अक्ल के कहने पर एक किराए के यू ट्यूबर को लेकर पहुच गए DDA के पार्क पर और लगाने लगे निगम पार्षदा,विधायक पर आरोप। अब इनको कौन बताए कि जनाब यह पार्क DDA के है और ये निगम पार्षद विधयकों के अधीन आते ही नही। फिर इसकी गंदगी,राखरखब और अन्य कार्यो से उनका क्या लेना देना जब यह उनके अधिकार क्षेत्र में आते ही नही तो फिर उन पर आरोप किस तथ्य पर लगा रहे हो। DDA तो केंद्र सरकार के अधीन आता है,और केंद्र में भाजपा की सरकार है। क्या भाजपा के जिला मंत्री अपनी ही पार्टी को कटघरे में खड़ा कर रहे है। यदि उन्हें इस पार्क की इतनी ही चिंता थी तो वो यहाँ के सांसद हर्षवर्धन से मिलककर इसका निराकरण करा सकते थे। क्योंकि जब वो अपने कार्यालय के उद्घाटन पर सांसद हर्षवर्धन को बुला कर नेतागिरी चमका सकते है। तो जनता की इस समस्या को उनसे कहकर दूर भी करा सकते थे। बरहाल सच्चाई यह है कि वार्ड में कोई भी मुद्दा पार्षदा के खिलाफ ना मिलने पर यह भाजपा के जिला मंत्री इतने व्याकुल हो गए कि खुद ही DDA के उस पार्क में पहुच गए जो पार्षदा के अधीन नही खुद इनके भाजपा के सांसद हर्षवर्धन के अधीन आता है। वाह री सियासायत किसी का भी दिमाग खराब कर सकती है।

Related posts

पकड़ा गया शास्त्री नगर,त्रि नगर सहित कई राज्यो में लूट करने वाला गिरोह,सराय रोहिल्ला पुलिस को मिली कामयाबी

Tiger Command

दिल्ली में अब मंदिरों के पास नहीं बेचे जा सकेंगे मांसाहारी भोजन! NDMC उठाने जा रही यह बड़ा कदम

Tiger Command

China responds to report it fired laser at US Navy plane

cradmin

Leave a Comment