दिल्ली में अब मंदिरों के पास नहीं बेचे जा सकेंगे मांसाहारी भोजन! NDMC उठाने जा रही यह बड़ा कदम
– शास्त्री नगर के ई टू ब्लॉक मेट्रो मंदिर के सामने ही बेचे जाते है चिकिन रोल
– टाइगर कमांड
देश की राजधानी दिल्ली में अब किसी भी धार्मिक स्थलों के आसपास मांसाहारी भोजनालयों का पता लगाने के लिए अब सर्वे होगा. नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) उसके तहत आने वाले इलाकों में धार्मिक स्थानों के पास मांसाहारी भोजन परोसने वाले भोजनालयों का पता लगाने के लिए सर्वेक्षण कराएगी. माना जा रहा है कि मंदिरों के पास से नॉन वेज खिलाने वाले भोजनालयों को वहां से हटाया जाएगा. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। जबकि यही हाल दिल्ली नगर निगम का भी है। सबसे ज्यादा मांसाहारी दुकाने इन्ही के क्षेत्र में आती है। सिटी पहाड़गंज जोन के अंतर्गत शास्त्री नगर के ई टू ब्लॉक में मेट्रो के नीचे मौजूद मंदिर के सामने ही काका फ़ूड के नाम से चिकिन रोल बेचे जाते है। जबकि भारत नगर नाले के पास मौजूद मंदिर के बाजू में ही मछली बाजार लगता है।