अपराधदिल्ली

पकड़ा गया शास्त्री नगर,त्रि नगर सहित कई राज्यो में लूट करने वाला गिरोह,सराय रोहिल्ला पुलिस को मिली कामयाबी

पकड़ा गया शास्त्री नगर,त्रि नगर सहित कई राज्यो में लूट करने वाला गिरोह,सराय रोहिल्ला पुलिस को मिली कामयाबी
नई दिल्ली (योगेश भारद्वाज): कई राज्यो में लूट और चोरी कि घटना को अंजाम देने वाले एक गिरोह को सराय रोहिल्ला पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस गैंग ने महाराष्ट्र,गुजरात सहित दिल्ली के कई इलाकों में लूट,चोरी कि घटनायो को अंजाम दिया था।
आपको बता दे की अभी कुछ दिनों पूर्व ही मध्य दिल्ली के शास्त्री नगर,त्रिनगर में लाखो की लूट हुई थी। जिसको लेकर दिल्ली पुलिस के सामने चुनौती थी। लिहाजा पुलिस ने अपना काम शुरू किया और पुलिस ने सराय रोहिल्ला थाने के एस आई एस के झा सहित कई पुलिस वालो की एक टीम बनाई गई जिसका नेतृत्व निर्देश डीसीपी नॉर्थ  ने किया, सराय रोहिल्ला पुलिस को महाराष्ट्र और गुजरात की खाक छानने के बाद इस अंतरराजयीय गैंग को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने गैंग के सरगना गट्टू और उसके साथी अजय से एक मोटर साइकिल सहित 25 लाख रुपए बरामद किए है। गैंग ने माना है शास्त्री नगर और त्रि नगर में हुई लाखो की लूट को भी उसने किया था।

Related posts

एम सी डी की सेंट्रल लाइसेन्सिंग कमेटी में भ्रष्टाचार, रिश्वत के दम पर जारी कर दिया दूसरे की प्रॉपर्टी पर हैल्थ लाइसेंस

Tiger Command

शास्त्री नगर के अवैध निर्माणों से जे ई और बेलदारों की लाखों की अवैध वसूली,100 गज लेंटर के 2 लाख 50 गज के 1 लाख

Tiger Command

रेलवे ने भारत की सबसे लम्‍बी एस्‍केप टनल टी-49 का सफलतापूर्वक ब्रेक-थ्रू किया

Tiger Command

Leave a Comment