दिल्ली

केजरीवाल सरकार की मामूली वेतन वृद्धि के झाँसे में नहीं आयेंगी हड़ताली आँगनवाड़ीकर्मी महिलाएँ! अब होगा दिन रात का धरना : यूनियन

केजरीवाल सरकार की मामूली वेतन वृद्धि के झाँसे में नहीं आयेंगी हड़ताली आँगनवाड़ीकर्मी महिलाएँ! अब होगा दिन रात का धरना : यूनियन
– टाइगर कमांड
दिल्ली। “दिल्ली स्टेट आँगनवाड़ी वर्कर्स एण्ड हेल्पर्स यूनियन” (DSAWHU) के नेतृत्व में चल रही दिल्ली की आँगनवाड़ीकर्मियों की हड़ताल का आज 25वाँ दिन था। यूनियन की अध्यक्षा शिवानी कौल ने बताया कि हमारी बहादुर आँगनवाड़ीकर्मी बहनों की जुझारू हड़ताल के दबाव में आकर केजरीवाल सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के मन्त्री राजेन्द्र पाल गौतम को एक प्रेस कांफ्रेंस करनी पड़ी है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने मामूली वेतन वृद्धि करके हड़ताली आँगनवाड़ीकर्मी बहनों को बरगलाने का प्रयास किया है। केजरीवाल सरकार की मामूली वेतन वृद्धि के झाँसे में हड़ताली आँगनवाड़ीकर्मी महिलाएँ बिल्कुल भी नहीं आयेंगी। दिल्ली सरकार के इस तरह के जुमले फेंककर हड़ताल को तोड़ने के प्रयास कत्तई स्वीकार्य नहीं होंगे। यूनियन अध्यक्षा ने कहा कि वैसे भी केवल वेतन बढोत्तरी हमारा मुद्दा था भी नहीं। दिल्ली सरकार द्वारा हमसे सभी माँगों पर ‘पॉइन्ट टू पॉइन्ट’ बातचीत और समाधान निकाल जाने के बाद ही हम हड़ताल समाप्ति पर सोचेंगे। यूनियन से वार्ता और सम्मानजनक समझौते के बिना हड़ताल न केवल जारी रहेगी बल्कि 28 फ़रवरी के बाद हड़ताल स्थल पर दिन-रात का धरना भी चलेगा। उन्होंने कहा कि आँगनवाड़ीकर्मियों की मान्य और स्थापित यूनियन “दिल्ली स्टेट आँगनवाड़ी वर्कर्स एण्ड हेल्पर्स यूनियन” से समझौता वार्ता और उचित समाधान के बाद ही हड़ताल को समाप्त करने के विषय में विचार किया जायेगा।

शिवानी ने कहा कि दिल्ली सरकार की पूरी जुमलेबाजी को खोलकर रखने के लिए हमारी यूनियन के द्वारा कल यानी 25 फ़रवरी को सिविल लाइन्स के हड़ताल व धरनास्थल पर ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलायी जा रही है।

दिल्ली स्टेट आँगनवाड़ी यूनियन की अध्यक्षा शिवानी कौल ने दिल्ली सरकार द्वारा की गयी वेतन बढोत्तरी को नाकाफ़ी और फ़र्ज़ी बताया। उन्होंने कहा कि अरविन्द केजरीवाल पंजाब और गोवा की आँगनवाड़ीकर्मियों की तनख्वाह दोगुनी करने के ऐलान कर रहे थे लेकिन दिल्ली में उनकी सरकार महिलाकर्मियों के आगे 1500-2000 की वेतन वृद्धि के जुमले फेंक रही है। जबकि बढ़ती महँगाई ने हमारी कमर तोड़कर रख दी है। दूसरा हमपर कामों के बढ़ते बोझ और बदतर कार्यस्थितियों पर गौतम जी ने मुँह तक नहीं खोला। दिल्ली सरकार के मन्त्री महोदय वैसे तो हमारे प्रति संवेदनशील होने का दम भरते हैं लेकिन 25 दिन से धरने पर बैठी महिलाकर्मियों के प्रति इनकी सरकार पत्थरदिल हुई बनी बैठी है। हड़ताल के 25 दिन बाद दिल्ली सरकार को आँगनवाड़ीकर्मियों की सुध आयी है लेकिन अब भी यह वेतन बढोत्तरी के नाम पर महज़ जुमलेबाजी कर रही है। हमारी बाक़ी माँगों के बारे में तो दिल्ली सरकार ने कुछ बोलना तक गवारा नहीं समझा।

शिवानी ने आगे कहा कि पहली बात तो आँगनवाड़ी कर्मियों के सम्बन्ध में लिया जाने वाला कोई भी फैसला हमारी मान्य और स्थापित यूनियन से बातचीत करके ही लिया जाना चाहिए। राजेन्द्र पाल गौतम सीटू की जेबी दलाल यूनियन का तो ज़िक्र कर रहे हैं लेकिन उन्होंने दिल्ली की 22,000 आँगनवाड़ी कर्मियों का प्रतिनिधित्व करने वाली हमारी यूनियन से बात तक नहीं की। यही चीज़ आम आदमी पार्टी के ग़ैरजनवादी और तानाशाहीपूर्ण रवैये को दर्शाती है।

यूनियन अध्यक्षा शिवानी ने ऐलान किया कि यदि 28 फ़रवरी तक दिल्ली सरकार ने दिल्ली स्टेट आँगनवाड़ी यूनियन से समझौता वार्ता कर उचित समाधान नहीं किया तो सिविल लाइन्स पर ही हमारा दिन-रात का धरना चालू हो जायेगा। इसके साथ ही हम हड़ताल को और तीव्र करेंगे तथा दिल्ली सरकार की नाक में दम करो अभियान भी व्यापक किया जायेगा।

यूनियन की प्रियम्बदा ने बताया कि दिल्ली स्टेट आँगनवाड़ी यूनियन ने आज एक और जीत हासिल की। कल यानी 23 तारीख़ को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आँगनवाड़ीकर्मियों को धमकी भरे पत्र और सर्कुलर भेजे गये थे। इससे पहले भी विभाग द्वारा इस तरह की ग़ैर-कानूनी और भड़काऊ कार्रवाइयाँ की गयी थी। इसी के जवाब में आज आँगनवाड़ीकर्मियों ने विभाग को सबक सिखाने की सोची और इसके मुख्य गेट तक रैली निकालने का ऐलान कर दिया। इतना था कि विभाग के हाथ-पैर फूल गये। विभाग के जॉइन्ट डायरेक्टर नवलेन्द्र कुमार सिंह को भागे-भागे धरनास्थल पर आना पड़ा और इस तरह की ओछी हरकतों के लिए विभाग की तरफ़ से माफ़ी माँगनी पड़ी। रैली के ऐलान से ही विभाग ऐसा घबराया कि इसके सह-निदेशक नवलेन्द्र कुमार सिंह को ऐसे तमाम ऑर्डर बैरंग लेने पड़े और हड़ताल स्थल सिविल लाइन्स पर आकर इसके लिए खेद प्रकट करना पड़ा। ज़ाहिरा तौर पर यह भी हमारी बड़ी जीत है।

यूनियन अध्यक्षा शिवानी ने कहा कि कल यानी 25 फ़रवरी को भी हमारी हड़ताल और धरना पहले की तरह ही दिल्ली सिविल लाइन्स, विकास भवन, गेट नम्बर – 2 पर जारी रहेंगे तथा आगे भी नियमित तौर पर चलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि सभी आँगनवाड़ीकर्मी और हड़ताल के समर्थन में आने वाले जनसंगठन और कार्यकर्ता 10 बजे धरनास्थल पर पहुँचें। हमारी यह हड़ताल जीत के साथ ही समाप्त होगी।

Related posts

शास्त्री नगर RWA का हुआ गठन,सदर विधायक सोमदत्त को बनाया गया मुख्य सँगरक्षक

Tiger Command

ऑल जर्नलिस्ट क्लब ने कि एमएलए सोमदत्त के ऑफिस में जबरन घुसने वाले कथित पत्रकार की निन्दा

Tiger Command

केंद्रीय पर्यटन मंत्री, जी0 किशन रेड्डी ने यूपी सरकार को सौंपी गई माँ अन्नपूर्णा की प्रतिमा

Tiger Command

Leave a Comment