दिल्लीराष्ट्रीय

शास्त्री नगर RWA का हुआ गठन,सदर विधायक सोमदत्त को बनाया गया मुख्य सँगरक्षक

— रवि पाठक प्रधान, विपिन वर्मा उपप्रधान, राजेश डोगरा महासचिव,आशिष कुमार कोषाध्यक्ष, धर्मेंद्र गुप्ता सचिव,धर्मेंद सैनी सहकोषाध्यक्ष, दीपक लालसन्स कॉर्डिनेटर और योगेश भारद्वाज बने मीडिया एडवाइजर
दिल्ली : वार्ड 70 शास्त्री नगर में RWA का गठन हो गया है। जिससे अब शास्त्री नगर में RWA की कमी को पूरा किया जा सकेगा। साथ ही नागरिको की जन समस्याओं के निराकरण में अब RWA अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।
शास्त्री नगर युवा रेजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन के गठन आज SNYRWA के कार्यालय B 1131 पर किया गया। जिसमें RWA का मुख्य सँगरक्षक सदर विधायक सोमदत्त को बनाया गया। विधायक सोमदत्त ने RWA के रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र को RWA के पदाधिकारियों को सौपा। उन्होंने कहाँ की वार्ड में एक ऐसी RWA की बहुत समय से आवश्यकता थी जिसमे युवा शक्ति का समावेश हो । और यह शास्त्री नगर युवा रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन इस कमी को पूरा करती है। उन्होंने कहा कि वो इस संस्था के साथ काम करने को सदैव तत्पर रहेगे और किसी भी जनहितकारी कार्य के लिए फंड की कमी नही आने देगे।


आर डब्ल्यू ए की इस पहली मीटिंग में शास्त्री नगर के सैकड़ों लोग मौजूद थे। और कई लोगो ने इस अवसर पर सदस्यता ग्रहण की। जबकि आर डब्ल्यू ए के प्रधान ने कहा कि यह सदस्यता अभी खुली हुई है। और पूरे शास्त्री नगर के सभी ब्लॉक से इसमे सदस्य बनाये जायेगे।

Related posts

दिल्ली बीजेपी में जिलाअध्यक्षों के लिए मंथन,निकले पर्यवेक्षक

Tiger Command

JNUTA writes to MHRD over reduction in reserved seats in JNU

cradmin

स्पेशल सेल ने चार इनामी बदमाशों को पकड़ा 9 पिस्तौल,123 कारतूस बरामद

Tiger Command

Leave a Comment