अपराधदिल्ली

ISBT पर आंगनबाड़ी महिलायों के साथ दिल्ली पुलिस की नोकझोंक, महिलाओं के बाल पकड़ कर धक्का मुक्की का आरोप

ISBT पर आंगनबाड़ी महिलायों के साथ दिल्ली पुलिस की नोकझोंक, महिलाओं के बाल पकड़ कर धक्का मुक्की का आरोप
-टाइगर कमांड
दिल्ली : यहाँ पिछले 24 दिनों से सरकार और आँगनबाड़ी यूनियन के बीच गतिरोध बना हुआ है। यहाँ दिल्ली सरकार के द्वारा बिन वार्ता की गई मानदेय वर्द्धि को नाकाफी बताते हुए आज यूनियन की हज़ारो महिलाओं ने महिला बाल विकास के कश्मीरी गेट कार्यालय का घेराव कर लिया और यह घेराव सरकार के द्वारा की गई कम मानदेय बरोत्तरी और विभाग द्वारा जारी उस नोटिस के विरोध में है जिसमे आँगनबाड़ी कार्यकर्ता के खिलाफ अनुशाशन कार्यवाही करने की बात की गई थी । और उसको कह कर भी वापिस नही लेने के कारण है। जिसको लेकर आज शाम को धरने को हटाने को लेकर दिल्ली पुलिस और यूनियन की हज़ारो महिला कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली पुलिस की नोकझोंक हुई जिसमें महिलाओं ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने उनके साथ बदतमीजी करते हुए उनके बाल तक खींचे है। और उनको चोट भी आई है। खबर लिखे जाने तक दिल्ली पुलिस की और से इस मामले पर अभी तक कोई बयान नही आया है।

Related posts

शास्त्री नगर में चुनावों को लेकर कुछ लोग उतरे नीच हरकतों पर,अन्नू अरोड़ा के ऑफिस पर किया गया टोटका

Tiger Command

दिल्ली सरकार का दावा अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की दर हुई स्थिर, 85 फीसदी बेड अभी भी खाली

Tiger Command

Man jailed for licking ice cream for social media stunt

cradmin

Leave a Comment