Otherअपराधदिल्ली

ऑल जर्नलिस्ट क्लब ने कि एमएलए सोमदत्त के ऑफिस में जबरन घुसने वाले कथित पत्रकार की निन्दा

ऑल जर्नलिस्ट क्लब ने कि एमएलए सोमदत्त के ऑफिस में जबरन घुसने वाले कथित पत्रकार की निन्दा
– किसी के ऑफिस के अंदर जबरन बिना अनुमति के घुसना पत्रकारिता नहीं
नई दिल्ली : ऑल जर्नलिस्ट क्लब ने गत दिनों सदर विधायक सोमदत्त के ऑफिस में जबरन घुसकर वीडियो बनाने वाले कथित पत्रकार की निन्दा की है। ऑल जर्नलिस्ट क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष सी के मिश्रा ने आज जारी एक बयान में कहा है। कि ऐसे कथित पत्रकार ही वास्तविक पत्रकारिता को बदनाम कर रहे है। उन्होंने कहा कि कोई केसे किसी के ऑफिस में घुसकर जबरन वीडियो बना सकता है, यह अपराधिक मामला है और एमएलए को इसके खिलाफ एफआईआर करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह लोग अपने जैसे लोगो का समूह बनाकर लोगो को सिर्फ ब्लेकमैल करते है। और धन उगाही ही इनका एकमात्र उद्देश्य है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों एक कथित पत्रकार सदर विधायक सोमदत्त के ऑफिस में जबरन घुसकर वीडियो बनाने लगा था। जब विधायक ने उसका विरोध किया तो यह कथित पत्रकार अपने साथ लाए भीड़ को उकासकर उल्टा विधायक पर ही हमला करवाने लगा।

Related posts

दिल्ली में आप का जलवा बरकरार, भाजपा के दावे फेल

Tiger Command

कंझावला कांड: पुलिस की भूमिका पर सवालिया निशान

Tiger Command

एसएचओ दो करोड़ रुपए डकार गया

Tiger Command

Leave a Comment