फर्जी गप टू डेट ने शास्त्री नगर में फैलाई एक और अफवाह,नोटिस मुकेश जिंदल का बता रहा ट्रस्ट का
– अफवाहबाजी में पुराना रिकॉर्ड है इसका
टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : यहाँ पिछले कोरोना काल मे कई फर्जी खबर चला कर लोगो को मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान करने वाला एक कम्प्लेंटबाज कथित यू ट्यूबर जो पहले एक प्रमुख समाजसेवी के नम्बर 2 के पैसों से एक पेम्पलेट छापता था। उसकी दुम फिर टेडी हो गयी है। उसने फिर एक और अफवाह बाजार में फैलाने की नाकाम कोशिस की है। इस बार उसने अपने आका कथित स्वघोषित प्रमुख समाजसेवी के ट्रस्ट को किसी दूसरे की बिल्डिंग का ही गैर कानूनी मालिक ही बना दिया और ऊपर से उसको ट्रस्ट से जोड़ दिया। आपको बता दे कि कुछ दिन पहले वर्ष 2014 में बुक मुकेश जिंदल नाम से एक प्रोपर्टी संख्या A 76 गैरकानूनी और अवैध निर्माण में बुक हुई थी। जिसको अब निगम ने ध्वस्त करने और सील करने के लिए नोटिस दिया था। जिसको सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए कथित प्रमुख समाजसेवी ने निगम पार्षद और विधायक से जोड़ दिया। और इस फर्जी गप टू डेट ने इसको अपने आका की चाकरी के चक्कर मे इसको ट्रस्ट से जोड़ दिया। जबकि इस बिल्डिंग का नोटिस तो मुकेश नाम के व्यक्ति को आया हुआ है। उसका इस ट्रस्ट से क्या लेना देना। अब इन लोगो से पूछा जाए कि भाई आप लोग क्या जनता को बेबकुफ़ समझते हो। की जो भी झूठ आप बोलोगे वो मान लेगी।