दिल्ली मे केजरीवाल के विधायकों की “नाक में दम” करेगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आज मुस्तफाबाद के विधायक का हुआ घेराव,कल होगा अन्य कई विधायकों का घेराव
– टाइगर कमांड
नई दिल्ली : चुनावी मौसम में जहाँ कोई भी राजनैतिक दल किसी भी प्रकार के विरोध और प्रदर्शन का सामना नही करना चाहता। ऐसे में यदि उनके खिलाफ दिल्ली के साथ साथ पंजाब,गोआ और उत्तराखंड में भी विरोध प्रदर्शन शुरू हो जाये तो निश्चित ही यह उन दलों के लिए खतरे की घंटी ही होगा। ऐसा ही कुछ अब पिछले 15 दिनों से दिल्ली की केजरीवाल और मोदी सरकार के विरुद्ध हो रहा है। और यह आगनवाड़ी यूनियन दिल्ली के बैनर तले किया जा रहा है। दिल्ली की हज़ारो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अब केजरीवाल और मोदी सरकार से आर पार की लड़ाई के मूड में आ चुकी है। इसको लेकर अब यूनियन के द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता केजरीवाल के विधायकों का भी घेराव कर रही है। इसके चलते आज मुस्तफाबाद के विधायक हाजी यूनुस का घेराव किया गया। इसको अब आंगनबाड़ी यूनियन नाक में दम करो अभियान का नाम दिया है।